देहरादून में इंडिया और इंग्लैंड के मैच में इंडिया लीजेंड्स ने मारी बाजी – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

देहरादून में इंडिया और इंग्लैंड के मैच में इंडिया लीजेंड्स ने मारी बाजी

0

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का 14वां अंतरराष्ट्रीय मैच देहरादून में बृहस्पतिवार को इंडिया लीजेंड्स और इंग्लैंड लीजेंड्स की टीमों के बीच खेला गया। इंडिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवरों में पांच विकेट खोकर 170 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड लीजेंड्स की टीम 130 रन ही बना सकी। इंडियन लीजेंड्स के कप्तान सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच दिया गया। इंग्लैंड की टीम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इंडिया के कप्तान सचिन तेंदुलकर और नमन ओझा की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 65 रन जोड़े। छठे ओवर में नमन स्टीफन पैरी की गेंद पर कैच थमा बैठे। नमन ने 17 गेंदों में 20 रन बनाए। नमन के आउट होने के बाद सचिन का साथ देने सुरेश रैना आए।  कुछ ही देर में सचिन भी 20 गेंदों में 40 रन बना पवेलियन लौट गए। सचिन ने अपनी पारी के दौरान तीन छक्के और तीन चौके लगाए। सचिन के आउट होने के बाद सुरेश रैना और यूसुफ पठान ने पारी को संभालते हुए 9.1 ओवर में स्कोर 103 पहुंचा दिया। रैना आठ गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 12 रन बनाए, जबकि यूसुफ पठान ने एक चौका और तीन छक्के जड़ते हुए 11 बॉल में 27 रन बना डाले।  इसके बाद युवराज सिंह और स्टुअर्ट बिन्नी की जोड़ी ने 28 रनों की साझेदारी कर स्कोर को 136 पहुंचा दिया। बिन्नी के आउट होने के बाद मैदान में उतरे इरफान पठान ने युवराज के साथ नाबाद 34 रनों की साझेदारी कर टीम को स्कोर 170 पहुंचा। इंग्लैंड की तरफ से स्टीफन पैरी ने तीन विकेट लिए, जबकि क्रिस शॉफिल्ड एक विकेट लेने में कामयाब हुए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड को चौथे ओवर में पहला झटका डिमित्री मस्कारेनहास (12) को राजेश पवार ने बोल्ड कर दिया। छठे ओवर में प्रज्ञान ओझा की गेंद को आगे बढ़कर खेलने के प्रयास में इयान बैल (12) स्टंप आउट हुए। सातवें ओवर में रिक्की क्लार्क (9) को स्टुअर्ट बिन्नी ने क्लीन बोल्ड किया। 10वें ओवर में राजेश पवार ने एम्ब्रोस (16) बोल्ड कर दिया। इसी ओवर में राजेश पवार ने फिल मस्टर्ड (29) को सचिन तेंदुलकर के हाथों कैच आउट कराया। निर्धारित 15 ओवरों में इंग्लैंड की टीम छह विकेट गवांकर 130 रन ही बना सकी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *