देहरादून में आयुष चिकित्सा को सशक्त करने की पहल: आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ का सप्तम द्विवार्षिक अधिवेशन शुरू

🗓️ देहरादून, 6 अक्टूबर 2025 — राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ का सप्तम द्विवार्षिक प्रांतीय अधिवेशन आज होटल सन पार्क, जीएचएस रोड देहरादून में विधिवत रूप से प्रारंभ हुआ। कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल ने अधिवेशन का शुभारंभ करते हुए आयुष चिकित्सा को बढ़ावा देने और पारंपरिक स्वास्थ्य प्रणालियों को सशक्त बनाने पर जोर दिया।
🎤 प्रमुख वक्तव्य और घोषणाएं
- कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड योग नीति लागू करने वाला पहला राज्य है, जो आयुष प्रदेश बनने की दिशा में अग्रसर है।
- उन्होंने आयुष को ईको टूरिज्म से जोड़ने और नवाचार को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
- मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल माध्यम से अधिवेशन में भाग लेकर शुभकामनाएं दीं।
📚 विमोचन और सम्मान
- कार्यक्रम के दौरान आयुष विभाग की संजीवनी स्मारिका का विमोचन किया गया।
- मुख्य संयोजक डॉ. आरपी सिंह ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
🗣️ संघ की प्रमुख मांगें
जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार ने संघ की मांगों को प्रस्तुत किया, जिनमें शामिल हैं:
- डीएसीपी अनुमोदन
- वरिष्ठता के आधार पर निदेशक पदों की नियुक्ति
- संवर्ग पुनर्गठन और प्रोन्नति पदों की वृद्धि
- चिकित्सा अधिकारियों के लिए 20% एनपीए
- जिला स्तर पर सीसीएल स्वीकृति
कैबिनेट मंत्री ने इन मांगों का समर्थन करते हुए आश्वासन दिया कि इन्हें शीघ्र ही मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।
🙏 समापन और आभार
कार्यक्रम के अंत में निदेशक आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।