देहरादून: जनता दर्शन कार्यक्रम में आई 145 शिकायतें, भूमि विवाद प्रमुख मुद्दा

देहरादून, 19 मई 2025—जिलाधिकारी के निर्देशानुसार आज ऋषिपर्णा सभागार में जनता दर्शन और जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में 145 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें भूमि विवाद, अतिक्रमण, आर्थिक सहायता, सफाई, पेयजल, राशन कार्ड, ऋण माफी, पेंशन जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से सामने आए।
भूमि संबंधी शिकायतों पर कड़ा रुख
जनता दर्शन में आए शिकायतकर्ताओं में से कई ने सरकारी भूमि पर अवैध कब्ज़ा और भूमि सीमांकन संबंधी समस्याओं को लेकर शिकायतें दर्ज कीं। तहसील विकासनगर के ग्राम सिमोग कोटी कालोनी के निवासियों ने आरोप लगाया कि व्यासनहरी में सरकारी और नदी क्षेत्र की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है, जिस पर एसडीएम विकासनगर को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इसी तरह, तेगबहादुर रोड पर सार्वजनिक भूमि पर अनाधिकृत कब्जा की शिकायत आई, जिसे एएसडीएम सदर को देखने के लिए कहा गया।
ग्राम नवादा में विवादित भूमि पर वैडिंग पॉइंट निर्माण और फलदार वृक्षों की कटाई की शिकायत पर मुख्य उद्यान अधिकारी और तहसीलदार सदर को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए गए। वहीं, ग्राम पंचायत अपर तलाई निवासी कैलाश कुकरेती ने शिकायत की कि लोनिवि द्वारा सड़क निर्माण के दौरान उनकी भूमि पर मलबा डाल दिया गया, जिससे सिंचाई नहर और जलस्रोत क्षतिग्रस्त हो गए। इस मामले में अधिशासी अभियंता लोनिवि ऋषिकेश को आख्या प्रस्तुत करने के लिए कहा गया।
सेवानिवृत्त कर्मियों और स्थानीय समस्याओं पर भी हुई चर्चा
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त परिचारक राइका त्यूनी बहा्रमदत्त शर्मा ने ग्रेच्युटी भुगतान में देरी को लेकर शिकायत की, जिस पर मुख्य शिक्षाधिकारी को तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया गया।
वहीं, आरटीओ कार्यालय के पास कूड़े की समस्या को लेकर स्थानीय महिलाओं ने नाराजगी जताई। उन्होंने बताया कि सड़ गल रहे कूड़े के ढेर से स्वास्थ्य और यातायात संबंधित परेशानियां हो रही हैं, जिस पर ओसी एलबीसी को सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
अजबपुर निवासी वीरेंद्र रावत ने बरसात में जलभराव की समस्या का समाधान मांगा, जिस पर उप नगर आयुक्त नगर निगम को कार्यवाही के आदेश मिले। छरबा निवासी मेमो देवी ने व्यवसाय ऋण भुगतान के बाद भी कम्प्यूटरीकृत प्रमाणपत्र नहीं मिलने की शिकायत दर्ज कराई, जिसे एलडीएम के संज्ञान में लाया गया।
अधिकारियों की मौजूदगी और निष्कर्ष
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के.के मिश्रा, संयुक्त मजिस्ट्रेट हर्षिता सिंह, उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल, और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण किया जाए और जिन मामलों में अधिक जांच की जरूरत हो, वहां शिकायतकर्ताओं को उचित जानकारी दी जाए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान और पारदर्शिता सुनिश्चित करना रहा।