देहरादून के प्रेमनगर निवासी सूरज पंवार का चयन ओमान में आयोजित होने वाली वर्ल्ड रेस वाकिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली 11 सदस्यीय भारतीय टीम में हुआ है।
उत्तराखंड के युवा धावक सूरज पंवार का चयन ओमान में आयोजित होने वाली वर्ल्ड रेस वाकिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली 11 सदस्यीय भारतीय टीम में हुआ है। टीम में चयन के बाद से सूरज पंवार ने अपनी तैयारियों में तेजी ला दी है।देहरादून के प्रेमनगर निवासी सूरज पंवार ने वर्ष 2018 में यूथ ओलिंपिक में पांच हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया था। सूरज पंवार यूथ ओलिंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए थे। इसके बाद से सूरज ने अपने सफर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद राष्ट्रीय स्तर की कई प्रतियोगिताओं में सूरज ने नए रिकार्ड बनाने के साथ कई पदक जीते।सूरज पंवार ने भी इस चुनौती को स्वीकार करते हुए अपनी तैयारियों में तेजी ला दी है। सूरज रोजाना सुबह व शाम अपने कोच अनुप बिष्ट के निर्देशन में महाराणा प्रताप स्पोट्र्स कालेज स्थित एक्सीलेंस विंग में अभ्यास कर रहें हैं। सूरज का कहना है कि बड़े टूर्नामेंट के लिए तैयारियों भी बड़ी करनी होती है, इसी तैयारी में जुटा हुआ हूं।वर्ल्ड रेस वाकिंग चैंपियनशिप में उत्तराखंड के दो और खिलाड़ियों का चयन हुआ है। इनमें दस किमी वाक रेस के लिए देहरादून निवासी रेश्मा पटेल और 35 किमी वाक रेस के लिए नैनीताल निवासी चंदन सिंह का चयन भी हुआ है।