देहरादून 11 सितंबर 25: प्रदेश की राजधानी देहरादून के आईएमए में सैन्य प्रशिक्षण के दौरान एक कैडेट की स्विमिंग पूल में डूबने से मृत्यु हो गई है। तैराकी प्रशिक्षण के दौरान स्विमिंग पूल में डूबने से उनकी मृत्यु हो गई ।
33 वर्षीय कैडेट बालू एस केरल के तिरुवनंतपुरम के रहने वाले थे। स्पेशल कमीशंड आफिसर के लिए चयन होने के बाद वह आईएमए में सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे थे।जानकारी के अनुसार कैडेट बालू एस को स्वीमिंग पूल में बेहोश पाया गया। उन्हें तुरंत चिकित्सीय सहायता के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच अकादमी प्रबंधन द्वारा की जा रही है। जानकारी के अनुसार जांच में इस बिंदु को शामिल किया गया है कि कैडेट की मौत लापरवाही से हुई है या फिर दूसरे कारणों से। भारतीय सैन्य अकादमी में देश-विदेश के कैडेटों को कठोर सैन्य प्रशिक्षण दिया जाता है। कैडेट यहां पर करीब सालभर तक कड़ा सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। बालू स्पेशल कमीशंड आफिसर (एससीओ) एंट्री के माध्यम से चयनित हुए थे। एससीओ एंट्री भारतीय सेना में सेवारत जवानों को अधिकारी बनने का अवसर प्रदान करती है।