दीपावली पर लोकल को मिली नई रोशनी: रायपुर की 300 महिलाओं ने तैयार की 1 लाख से अधिक एलईडी लाइट, हर पैकेट से कमा रहीं ₹150 तक

🪔 देहरादून, 9 अक्टूबर 2025 — दीपावली की रौनक इस बार देहरादून की रायपुर ब्लॉक की महिलाओं की मेहनत से और भी जगमग होगी। मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव योजना और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के सहयोग से 300 महिलाओं ने 1 लाख से अधिक एलईडी लाइट पैकेट तैयार कर बाजार में उतार दिए हैं। हर पैकेट से उन्हें ₹100 से ₹150 तक की आय हो रही है।
🌟 वोकल फॉर लोकल को मिला नया आयाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की वोकल फॉर लोकल पहल को आगे बढ़ाते हुए रायपुर की महिलाओं ने चीनी सजावटी सामानों को टक्कर देने के लिए खुद एलईडी लड़ी तैयार की है। हर पैकेट में 12 फीट की 10 लड़ियाँ हैं, जिसकी पैकेजिंग भी महिलाएं स्वयं कर रही हैं। बाजार में इनकी कीमत ₹1000 से ₹1200 तक है।
💡 1.20 लाख पैकेट का लक्ष्य, 1 लाख तैयार
महिलाओं ने 1.20 लाख पैकेट तैयार करने का लक्ष्य रखा था, जिसमें से 1 लाख से अधिक पैकेट पहले ही बाजार में बिक चुके हैं। यह पहल न सिर्फ आर्थिक सशक्तिकरण की मिसाल बनी है, बल्कि लोकल उत्पादों को ग्लोबल पहचान दिलाने की दिशा में भी एक कदम है।
💰 आर्थिक सहयोग से बढ़ा आत्मविश्वास
थानो न्याय पंचायत की महिलाओं को एनआरएलएम के तहत ₹12 लाख का कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड (CIF) और ₹5 लाख का ब्याज-मुक्त कोऑपरेटिव लोन मिला। इससे महिलाओं को कच्चा माल, पैकेजिंग और विपणन में मदद मिली।
👩💼 नेतृत्व और सराहना
दिव्य ज्योति स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष ममता कोठियाल ने इस योजना को ग्रामीण महिलाओं के लिए वरदान बताया। वहीं, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बताया कि वाइब्रेंट ग्रोथ सेंटर में महिलाओं द्वारा बनाए गए एलईडी लाइट के स्टॉल विभिन्न स्थानों पर लगाए जा रहे हैं ताकि उन्हें बेहतर बाजार मिल सके।
यह पहल दर्शाती है कि जब स्थानीय प्रतिभा को सही दिशा और सहयोग मिलता है, तो वह न सिर्फ आत्मनिर्भर बनती है बल्कि समाज को भी नई रोशनी देती है।