दिल्ली एमसीडी चुनाव में उत्तराखंडी वोटरों को लुभाने के लिए सीएम धामी का रोड शो
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली MCD चुनावों में प्रचार कर रहे हैं. सीएम धामी ने दिल्ली के मंडावली और विनोदनगर में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे. सीएम धामी ने गौतम गंभीर के साथ मिलकर मंडावली और विनोदनगर में भाजपा प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे.
दिल्ली में मुख्यमंत्री धामी ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में शांति मार्ग से श्रीराम चौक मंडावली तक रोड शो निकाला. इस दौरान गौतम गंभीर भी उनके साथ मौजूद रहे. माना जा रहा है कि दिल्ली में रोड शो के बाद सीएम धामी पार्टी के केंद्रीय नेताओं से भी मुलाकात कर सकते हैं. मुख्यमंत्री धामी की अगुआई में उत्तराखंड में भाजपा मिथक तोड़कर लगातार दूसरी बार सत्तासीन होने में सफल रही. इसी को देखते हुए भाजपा ने हिमाचल के विधानसभा चुनाव पार्टी ने धामी को बतौर स्टार प्रचारक मैदान में उतारा था. अब सीएम धामी दिल्ली एमसीडी चुनाव में भी प्रचार कर रहे हैं. दिल्ली में उत्तराखंड के 30 लाख से ज्यादा प्रवासी रहते हैं. यह संख्या इतनी बड़ी है कि किसी भी राजनीतिक दल का दिल्ली में समीकरण बना और बिगाड़ सकती है.
दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए 4 दिसंबर को मतदान है. 7 दिसंबर को मतगणना होनी है. इससे पहले चुनावी प्रचार प्रसार के काम को तेजी से राष्ट्रीय दल आगे बढ़ा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र बिष्ट कहते हैं कि पार्टी संगठन की तरफ से नेताओं को जिम्मेदारी दी गई है और राज्य में लोगों को भी प्रवासी उत्तराखंड के लोगों को दिल्ली में भाजपा के पक्ष में वोट डालने के लिए कहा जा रहा है.