ड्रग्स के खिलाफ जिला प्रशासन का एक्शन जारीः डीआईटी यूनिवर्सिटी में छात्रों की ड्रग्स टेस्टिंग – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

ड्रग्स के खिलाफ जिला प्रशासन का एक्शन जारीः डीआईटी यूनिवर्सिटी में छात्रों की ड्रग्स टेस्टिंग

0

डीएम का संदेश: ड्रग टेस्टिंग से न घबराएं, उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे से बचाना जिला प्रशासन का अल्टीमेटम: ड्रग पॉजिटिव पाए गए तो सभी जिम्मेदार होंगे तलब *मानस-1933 और डीडीएसी हेल्पलाइन 9625777399 नंबर, एक कॉल पर मिलेगा समाधान मा0 मुख्यमंत्री के विजन को मूर्त रूप देने जिला प्रशासन का सख्त अभियान जारी

देहरादून, 03 दिसंबर 2025 (सू.वि): जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशों पर नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार और नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने के लिए नशा संभावित क्षेत्रों, उच्च शिक्षण संस्थानों, निजी एवं शासकीय विद्यालयों के आसपास वृहद स्तर पर ड्रग्स चेकिंग अभियान जारी है।

बुधवार को एसडीएम हरिगिर के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की ड्रग्स टेस्टिंग टीम ने डीआईटी यूनिवर्सिटी देहरादून में बड़े पैमाने पर छात्र-छात्राओं की टेस्टिंग की। इस दौरान विद्यार्थियों को नशे से होने वाले स्वास्थ्य एवं करियर संबंधी दुष्परिणामों के बारे में जागरूक किया गया।

🎯 मुख्य बिंदु:

  • उच्च शिक्षण संस्थानों में सुरक्षित शैक्षिक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया।
  • जिलाधिकारी ने कहा कि यह अभियान जीरो टॉलरेंस पॉलिसी के तहत चलाया जा रहा है।
  • छात्रों एवं अभिभावकों को इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है।
  • यदि किसी संस्थान में विद्यार्थी ड्रग पॉजिटिव पाए जाते हैं तो संबंधित डीन, कॉलेज स्वामी एवं जिम्मेदार के विरुद्ध अपराधिक कार्यवाही की जाएगी।

📌 सख्त निगरानी और हेल्पलाइन व्यवस्था: जिलाधिकारी के निर्देशन पर विद्यालयों के आसपास एवं नशा संभावित क्षेत्रों में सीसीटीवी लगाए गए हैं। सभी शिक्षण संस्थानों में एंटी ड्रग्स कमेटी को सक्रिय किया गया है। नशीले पदार्थों के अवैध कारोबार की सूचना देने हेतु शिक्षण संस्थानों एवं सार्वजनिक स्थानों पर मानस हेल्पलाइन नंबर 1933, एनसीवी मानस पोर्टल और डिस्ट्रिक्ट डी-एडिक्शन सेंटर हेल्पलाइन नंबर 9625777399 का प्रचार किया गया है। शिकायत मिलने पर उसका तत्काल समाधान किया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *