“डॉ. नरेश बंसल ने सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी में विजेताओं को किया सम्मानित”
15 जनवरी 26 देहरादून: भाजपा राष्ट्रीय सहकोषाध्यक्ष एवं सांसद राज्यसभा डा. नरेश बंसल आज देहरादून के परेड ग्राउंड मे चल रहे सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी के दूसरे दिन पहुंचे व विभिन्न खेल प्रतियोगीताओ के विजेता खिलाड़ीयो को पुरस्कार वितरित किए।**
डा. नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक नई खेल संस्कृति विकसित हुई है। आज देहरादून के परेड ग्राउंड मे चल रहे सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी के दुसरे दिन पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मे डा. नरेश बंसल ने कहा कि केंद्र और उत्तराखंड प्रदेश सरकारों ने खेल-अनुकूल नीतियां अपनाई हैं।इसके परिणामस्वरूप, छोटे शहरों के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। डा. नरेश बंसल ने कहा कि सरकार 2036 में गुजरात में होने वाले ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, साथ ही भारत में अन्य विश्व स्तरीय खेलों के आयोजन के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि सांसद चैंपियनशिप ट्रॉफी
के परिणाम आने वाले वर्षों में स्पष्ट रूप से दिखाई देंगे, जब देहरादून समेत राज्य व देश के युवा खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी संख्या में पदक जीतेंगे।सांसद चैंपियनशिप के समापन अवसर पर डा. नरेश बंसल ने कहा कि इस तरह की खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से ग्रामीण अंचल की प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने विशेष रूप से छात्राओं से खेलों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने का आह्वान किया।
समारोह के दौरान डा. नरेश बंसल ने वरिष्ठ एथलीटों ,कोचों के साथ-साथ खेल प्रबंधन पेशेवरों को सम्मानित किया एवं विजेता खिलाड़ीयो को पुरस्कार दिए। प्रतियोगिता के दौरान अंडर-19 वर्ग व अंडर-14वर्ग की कई खेल स्पर्धाओं का आयोजन किया गया, जिनमें खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
अण्डर 14 बालिका खो-खो प्रतियोगिता का फाइनल मैच विधानसभा रायपुर तथा विकासनगर की टीमों के मध्य खेला गया जिसमें विकासनगर की टीम ने 5-2 से जीत दर्ज कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में तीसरे स्थान के लिए विधानसभा चकराता एवं मसूरी के मध्य खेले गए मुकाबले में मसूरी ने 4-2 से जीत दर्ज की।
अण्डर 14 बालक खो-खो प्रतियोगिता में विधानसभा रायपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान विधानसभा चकराता तथा तीसरा स्थान विधानसभा सहसपुर ने प्राप्त किया।
अण्डर 19 बालिका रिले दौड़-
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विधानसभा सहसपुर की टीम (कु0 इकरा, कु0 सहाना, कु0 सलोनी तथा कु0 सानिया) ने प्राप्त किया।
प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान विधानसभा रायपुर की टीम (कु0 सताक्षी, कु0 मनीषा, कु0 रितिका तथा कु0 सृष्टि ठाकुर) ने प्राप्त किया।
अण्डर 19 बालिका 3000 मीटर दौड़़-
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विधानसभा विकासनगर की नीलम ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान विधानसभा राजपुर की वैष्णवी तथा तीसरा स्थान विधानसभा चकराता की तन्नु ने प्राप्त किया।
अण्डर 19 बालक 5000 मीटर दौड़़-
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विधानसभा रायपुर के आकाश कुमार ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान विधानसभा राजपुर के रोहित तथा तीसरा स्थान विधानसभा चकराता के जयवीर ने प्राप्त किया।
अण्डर 14 बालक वालीबाल प्रतियोगिता में विधानसभा सहसपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान विधानसभा रायपुर तथा तीसरा स्थान विधानसभा चकराता ने प्राप्त किया।इस अवसर पर भाजपा नेता प्रमोद चौधरी,रोमा सैनी,सिदार्थ बंसल, युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद पाण्डे ,जिला क्रिड़ा अधिकारी रविन्द्र भंडारी आदी संबंधित अधिकारीगण,कोच व खिलाड़ी उपस्थित रहे।
