डीजीपी अभिनव कुमार की पहल पर ऑपरेशन मुक्ति के तहत गरीब बच्चो को पहुंचाया गया स्कूल
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार की पहल पर उत्तराखंड के सभी जिलों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान के तहत बच्चो को स्कूल पहुंचाया गया है. ये सभी बच्चे भीख मांगते थे या फिर बाल मजदूरी में करते थे. उत्तराखंड में मुख्य-मुख्य स्थान जहां बच्चों द्वारा द्वारा भिक्षावृत्ति की जाती है, वहां अभियान को चलाया गया. जिसमें भिक्षावृत्ति/कूड़ा बीनने/गुब्बारे बेचने आदि कार्यों में लिप्त बच्चों को रेस्क्यू कर उनका वहीं के स्थानीय स्कूलों में दाखिला कराया गया ताकि इन मासूमों का भविष्य सुधार सके.ऑपरेशन मुक्ति के अंतर्गत 892 बच्चों का सत्यापन किया गया, सत्यापन किए गए 892 बच्चों में से कुल 378 बच्चों का स्कूलों में दाखिला कराया गया. जब की अन्य बच्चों के स्कूलों में दाखिला कराये जाने की कार्यवाही की जा रही है. अभियान के दौरान बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाने वाला कोई गैंग प्रकाश में नहीं आया. अभियान के दौरान बाल श्रम करते पाये गये 06 बच्चों को रेस्क्यू कर नियोजकों के विरूद्ध 02 अभियोग तथा भिक्षावृत्ति करते पाए गए, 8 व्यक्तियों के विरूद्ध 2 अभियोग पंजीकृत कराए गए.