जेई-एई पेपर लीक प्रकरण में एसआईटी ने अनुभाग अधिकारी और पूर्व भाजपा नेता समेत 96 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की
4 मई 2023 : लोक सेवा आयोग की पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद जेई और एई परीक्षा का पेपर लीक होने की बात भी सामने आई थी. एसएसपी अजय सिंह के पर्यवेक्षण और एसपी क्राइम रेखा यादव के नेतृत्व वाली एसआईटी ने दोनों प्रकरण की जांच की. इस दौरान सामने आया कि आयोग के अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी ही दोनों पेपर लीक मामलों का मास्टरमाइंड था.
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जेई-एई भर्ती परीक्षा में धांधली में एसआईटी ने कुल 21 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. लीक हुआ पेपर खरीदकर परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के बयान भी दर्ज किए गए थे. नकल कराने वाले 21 आरोपियों के साथ पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर 75 छात्रों के विरुद्ध भी देहरादून स्थित विजिलेंस कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया है. उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान 20 लाख 49 हजार रुपये की रिकवरी भी की गई. एसएसपी ने बताया कि संजीव चतुर्वेदी के भांजे अनुराग के बैंक खाते में 13 लाख 41 हजार रुपये फ्रीज कराए गए. साथ ही चतुर्वेदी को रिमांड पर लेकर करीब 35 लाख रुपये की ज्वैलरी भी बरामद कराई गई थी. प्रेसवार्ता के दौरान एसपी अपराध रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह मौजूद रहे.
ये हैं आरोपी
अनुभाग अधिकारी संजीव चतुर्वेदी, उस की पत्नी रितु, रामकुमार, अंकुश, संजीव कुमार निवासी गागलहेड़ी, सहारनपुर, मनीष निवासी गणेशपुर, रुड़की, संजीव कुमार सहरसा, बिहार, अमित निवासी गागलहेड़ी, सहारनपुर, अभयराम निवासी लक्सर, सोनू निवासी सहारनपुर, दीपेन्द्र पंवार उर्फ सोनू निवासी रुद्रपुर, राजपाल निवासी गागलहेड़ी, नितिन चौहान निवासी रोशनाबाद, सिडकुल, हरिद्वार, पूर्व भाजपा नेता संजय धारीवाल निवासी नारसन, मंगलौर, सुनील सैनी निवासी लक्सर, अनुराग पांडे निवासी बलिया, यूपी, विवेक निवासी भगवानपुर, अवनीश उर्फ अश्वनी मंगलौर, वीशू बेनिवाल निवासी मंगलौर, डेविड निवासी लक्सर, धर्मेंद्र निवासी बुग्गावाला, संदीप निवासी गागलहेड़ी सहारनपुर, सुधीर धारीवाल उर्फ सतीश उर्फ सुशील निवासी नारसन मंगलौर के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल हुई है.