जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर जनपद में वृहद्धस्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे आयोजित
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत् बढाये जाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत् विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिलाधिकारी/जिला निवार्चन अधिकारी श्रीमती सोनिका के निर्देशन पर जनपद में वृहद्धस्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
मतदाताओं की सहभागिता और जन जागरूकता चुनाव पर्व देश का गर्व के तहत् आज इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड मैनेजमेंट चकराता रोड में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हुए वोट महत्व की जानकारी के साथ ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ विद्याधर कापड़ी द्वारा छात्र/ छात्रों को मतदाता शपथ दिलाई गई। वहीं एमपीजी कालेज मसूरी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत् कालेज के छात्र/छात्राओं एवं स्टॉफ को मतदाता शपथ दिलाई गई।
नगर निगम देहरादून द्वारा नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न वार्डों में मतदाता कार्यक्रम के तहत् हस्ताक्षर अभियान चलाया गया, जिसमें ‘‘ मै एक मतदाता हूं। मै लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अपने मत का प्रयोग अवश्य कररूंगा’’ सीट पर मतदाताओं ने अपने हस्ताक्षर किए, तथा मतदाता शपथ भी दिलवाई गई।