जिलाधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा उद्योग विभाग द्वारा संचालित हथकरघा, हस्तशिल्प में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

जिलाधिकारी पिथौरागढ़ द्वारा उद्योग विभाग द्वारा संचालित हथकरघा, हस्तशिल्प में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले उद्यमियों को सम्मानित किया

0

पिथौरागढ़। कलैक्ट्रेट के वी0सी0 कक्ष में आज जिलाधिकारी पिथौरागढ़ रीना जोशी द्वारा उद्योग विभाग द्वारा संचालित हथकरघा, हस्तशिल्प में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले उद्यमियों को सम्मानित कर पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने हथकरघा, हस्तशिल्प आदि क्षेत्र में कार्य रहे उद्यमियों से मिलकर उनके द्वारा तैयार किये गये उत्पादों को जांच परख कर उनसे उत्पादों संबंधी जानकारी भी ली गयी।
इस दौरान हथकरघा क्षेत्र में उद्यमी किशन सिंह सोनाल निवासी पण्डा धारचूला रोड को ऊनल शाल पशमीना के उत्पाद हेतु प्रथम व तारा पांगती निवासी मुनस्यारी को ऊलन उत्पाद शाल हेतु द्वितीय स्थान गठित समिति के निर्णयानुसार लिया गया व सूक्ष्म लघु क्षेत्र में उद्यमी हिमांशु जोशी निवासी लिंक रोड़ पिथौरागढ़ को प्राइड आॅफ हिमालया नेचुरल प्रोडक्स फलेवर्ड टी, ग्रीन टी, मसाला टी के उत्पाद हेतु प्रथम, त्रिलोचन चन्द्र निवासी तिलढुकरी को आइसक्रीम उत्पाद, कुल्फी हेतु द्वितीय एवं गोपाल सिंह निवासी भड़कटिया बेकरी उत्पाद हेतु तृतीय स्थान गठित समिति के निर्णयानुसार लिया गया। इसके अतिरिक्त हस्तशिल्प क्षेत्र में दिपिन कुमार निवासी आगर खेड़ा पिथौरागढ़ को कष्ठ कला हेतु प्रथम, उमा पंचपाल को आसन दन कालिन के उत्पाद हेतु द्वितीय व भगवान राम टम्टा निवासी ग्राम लिन्ठ्यूड़ा को ताम्र शिल्प के उत्पाद हेतु तृतीय स्थान गठित समिति के निर्णयानुसार लिया गया।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र समेत संबंधित उद्यमी आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed