जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

जानिए कैसा रहेगा आज आपका दिन

0

🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻
🚩 *~ सनातन पंचांग ~* 🚩

🌤️ *दिनांक – 20 जनवरी 2026*
🌤️ *दिन – मंगलवार*
🌤️ *विक्रम संवत 2082*
🌤️ *शक संवत -1947*
🌤️ *अयन – उत्तरायण*
🌤️ *ऋतु – शिशिर ॠतु*
🌤️ *मास – माघ*
🌤️ *पक्ष – शुक्ल*
🌤️ *तिथि – द्वितीया 21 जनवरी रात्रि 02:42 तक तत्पश्चात तृतीया*
🌤️ *नक्षत्र – श्रवण दोपहर 01:06 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*
🌤️ *योग – सिद्धि रात्रि 08:01 तक तत्पश्चात व्यतीपात*
🌤️ *राहुकाल – शाम 03:35 से शाम 04:58 तक*
🌤️ *सूर्योदय – 07:19*
🌤️ *सूर्यास्त – 06:19*
👉 *दिशाशूल – उत्तर दिशा मे*
🚩 *व्रत पर्व विवरण- चंद्र-दर्शन (शाम 06:06 से रात्रि 07:30 तक),व्यतीपात योग (रात्रि 08:01 से 21 जनवरी शाम 06:58 तक),पंचक (आरंभ: मध्यरात्रि 01:35)*
💥 *विशेष – द्वितीया को बृहती (छोटा  बैगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🚩~*सनातन पंचांग* ~🚩

🌷 *माघ शुक्ल तृतीया (गौरी तृतीया)* 🌷
➡ *21 जनवरी 2026 बुधवार को माघ शुक्ल तृतीया है ।*
🙏🏻 *तृतीया तिथि को सार्वत्रिक रूप से गौरी की पूजा का निर्देश है, चाहे किसी भी मास की तृतीया तिथि हो। भविष्यपुराण के अनुसार माघ मास की शुक्ल तृतीया अन्य मासों की तृतीया से अधिक उत्तम है | माघ मास की तृतीया स्त्रियों को विशेष फल देती है | माघ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को सौभाग्य वृद्धिदायक गौरी तृतीया व्रत किया जाता है। भविष्यपुराण उत्तरपर्व में आज से शुरू होने वाले ललितातृतीया व्रत की विधि का वर्णन है जिसके करने से नारी को सौभाग्य, धन, सुख, पुत्र, रूप, लक्ष्मी, दीर्घायु तथा आरोग्य प्राप्त होता है और स्वर्ग की भी प्राप्ति होती है |*
🌷 *सौभाग्यं लभते येन धनं पुत्रान्पशून्सुखम् । नारी स्वर्गं शुभं रूपमारोग्यं श्रियमुत्तमाम् ।।*
🙏🏻 *भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व में भगवती गौरी ने धर्मराज से कहा :- माघ मास की तृतीया को गुड़ और लवण (नमक) का दान स्त्रियों एवं पुरुषों के लिए अत्यंत श्रेयस्कर है भगवन शंकर की प्रिये उस दिन मोदक एवं जल का दान करें .*
🌷 *माघमासे तृतीयायां गुडस्य लवणस्य च । दानं श्रेयस्करं राजन्स्त्रीणां च पुरुषस्य च ।।*
*तृतीयायां तु माघस्य वामदेवस्य प्रीतये । वारिदानं प्रशस्तं स्यान्मोदकानां च भारत ।।*
🙏🏻 *पद्मपुराण, सृष्टि खंड के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष तृतीया मन्वंतर तिथि है। उस दिन जो कुछ दान दिया जाता है उसका फल अक्षय बताया गया है।*
🙏🏻 *धर्मसिंधु के अनुसार माघ मास में ईंधन, कंबल, वस्त्र, जूता, तेल, रूई से भरी रजाई, सुवर्ण, अन्न आदि के दान का बड़ा भारी फल मिलता है।*
🙏🏻 *माघ में तिलों का दान जरूर जरूर करना चाहिए। विशेषतः तिलों से भरकर ताम्बे का पात्र दान देना चाहिए।*
🚩 *~ सनातन पंचांग ~* 🚩

🌷 *ससुराल मे कोई तकलीफ* 🌷
👩🏻 *किसी सुहागन बहन को ससुराल मे कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें …उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें ..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाए, दूध रोटी खा लें..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में जो तृतीया आती है उसको ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन(दूध रोटी) , एक बार खाए बस……अगर किसी बहन से वो भी नहीं हो सकता पूरे साल का तो केवल*
👉🏻 *माघ महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया,*
👉🏻 *वैशाख शुक्ल तृतीया और*
👉🏻 *भाद्रपद मास की शुक्ल तृतीया*
*जरुर ऐसे ३ तृतीया का उपवास जरुर करें …नमक बिना करें ….जरुर लाभ होगा…*
💥 *विशेष – 21 जनवरी 2026 बुधवार को माघ महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया है।*
🙏🏻

🚩 *~ सनातन पंचांग ~* 🚩
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
आपका जन्मदिन: 20 जनवरी

दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।

आपके लिए खास

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

आपकी जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल
करियर: लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी।

परिवार: पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।

सेहत: स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा।

सलाह: बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।

मेष – पॉजिटिव- आप कहीं निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आज का दिन अच्छा है। महिलाएं घर और काम दोनों जिम्मेदारियां आसानी से निभा लेंगी और अपने निजी कामों पर भी ध्यान रहेगा। संतान की शिक्षा से जुड़ी यात्रा का प्लान बन सकता है। दिन में सोच साफ रहेगी, इसलिए सही जगह पैसा लगाने की समझ भी बनेगी। नेगेटिव- निजी कामों के साथ परिवार के मामलों में भी योगदान देना होगा। बच्चों की किसी समस्या को सुलझाने में सहयोग जरूर दें। अचानक मेहमान आ जाने से घर की व्यवस्था थोड़ी अस्त व्यस्त हो सकती है। समय पर काम बांट लें तो तनाव नहीं बढ़ेगा।

व्यवसाय- किसी नई योजना या नए काम की शुरुआत अभी न करें। फिलहाल चल रहे काम पर ही फोकस रखें। इंपोर्ट एक्सपोर्ट से जुड़े काम में फायदा रहेगा। नौकरीपेशा लोग जिम्मेदारी अच्छे से निभाएंगे और काम की तारीफ मिल सकती है। लव- पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। विवाह के बाहर के संबंधों से दूरी रखें, वरना मान हानि हो सकती है। स्वास्थ्य- मौसम से जुड़ी छोटी परेशानी रह सकती है। सावधानी रखें और जरूरत हो तो आयुर्वेदिक इलाज लें। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 2

वृष – पॉजिटिव- आपने कहीं पैसा उधार दिया है तो आज वापसी संभव है। आप अपनी सोच और समझ से हर समस्या का हल निकाल लेंगे। किसी संत या गुरु के साथ समय बिताना मानसिक शांति देगा। बच्चे भी अनुशासित रहेंगे और घर का माहौल संतुलित रहेगा। नेगेटिव- कभी कभी जिद का स्वभाव दूसरों को परेशान कर देता है, इसलिए व्यवहार में लचीलापन रखें। पारिवारिक व्यवस्था बेहतर रखने के लिए आपका सहयोग जरूरी है। बात मनवाने की बजाय समझाने का तरीका अपनाएं, फायदा होगा।

व्यवसाय- काम करने का जोश और मेहनत आपको अच्छे परिणाम देगा। सहकर्मी और स्टाफ का सहयोग मिलेगा। किसी भी गैरकानूनी काम से बचें, वरना फंस सकते हैं। आज खान पान में सादगी रखें। लव- पति पत्नी में हल्की नोकझोंक हो सकती है, लेकिन बाद में यही रिश्ते को मजबूत करेगी। सम्मान बनाए रखें। प्रेम संबंध भी मधुर रहेंगे। स्वास्थ्य- परंपरागत दिनचर्या अपनाना लाभ देगा। गलत खानपान से पेट दर्द या गैस हो सकती है, इसलिए संयम रखें। भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1

मिथुन – पॉजिटिव- आपके प्रयासों से आय के साधनों में सुधार आएगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कोई भी योजना बनाने से पहले जल्दबाजी न करें, अच्छे से विचार करेंगे तो सही फैसला होगा। काम में संतुलन रहेगा और परिवार का सहयोग भी मिलेगा। नेगेटिव- किसी मित्र या संबंधी की नकारात्मक बात मन दुखा सकती है और उसका असर सोच पर पड़ सकता है। बच्चों को बार बार टोकने की बजाय शांत तरीके से बात करें। किसी बड़े निर्णय से पहले सभी पहलुओं पर विचार करना जरूरी है।

व्यवसाय- कामकाज व्यवस्थित रहेगा, हालांकि बीच बीच में कुछ दिक्कतें आएंगी। आप अपनी समझदारी से समाधान निकाल लेंगे। सरकारी नौकरी वाले लोग प्रोजेक्ट पर ज्यादा फोकस रखें, काम का दबाव बढ़ेगा। आज वित्त से जुड़े कागज संभालकर रखें। लव- परिवार के साथ समय बिताने से खुशी का माहौल बनेगा। मांगलिक कार्य की योजना भी बन सकती है। युवा वर्ग व्यर्थ के प्रेम प्रसंग में समय न गंवाएं। स्वास्थ्य- नकारात्मक विचार हावी हो सकते हैं। डायबिटीज की जांच करवा लें और नींद पूरी रखें। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 5

कर्क – पॉजिटिव- संतान से जुड़ी कोई समस्या सुलझने से राहत मिलेगी और आप बाकी कामों पर ध्यान दे पाएंगे। घर के किसी जरूरी काम में अन्य सदस्यों की सलाह भी मानें। धार्मिक और आध्यात्मिक गतिविधियों में समय देना मन को सुकून देगा। नेगेटिव- सकारात्मक रहना जरूरी है। उलझन की वजह से किसी निर्णय में असमंजस हो सकता है। घर की कोई वस्तु खराब होने से बड़ा खर्च सामने आएगा। सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहें, तभी रिश्ते मजबूत रहेंगे। जो भी फैसला लें, उसे लिखकर देखें और परिवार से एक बार राय जरूर ले लें।

व्यवसाय- कारोबार में मंदी रह सकती है, लेकिन रोजमर्रा का काम चलता रहेगा। इंपोर्ट एक्सपोर्ट का काम सावधानी से करें। सहकर्मियों पर आंख मूंदकर भरोसा न करें। प्राइवेट नौकरी बदलने वालों को कोई सूचना मिल सकती है। लव- दांपत्य जीवन व्यवस्थित रहेगा। प्रेम संबंधों में समय व्यर्थ करने की बजाय परिवार और काम पर ध्यान दें। स्वास्थ्य- मौसम से जुड़ी समस्या हो सकती है। दिनचर्या और खानपान सही रखें, जल्दी राहत मिलेगी। भाग्यशाली रंग- सफेद, भाग्यशाली अंक- 7

सिंह – पॉजिटिव- दिनचर्या मनचाहे तरीके से बीतेगी। कोई खुशखबरी मिल सकती है। हर काम योजना बनाकर करेंगे तो सफलता मिलेगी। नजदीकी या दूर की यात्रा का योग भी बन रहा है, जिससे नए संपर्क बन सकते हैं। नेगेटिव- फालतू कामों में समय देने से जरूरी काम अटक सकता है। शेयर, सट्टा जैसे जोखिम भरे कामों में पैसा न लगाएं, नुकसान हो सकता है। किसी अनुभवी से सलाह लेकर ही आगे बढ़ें, तभी फैसले सही रहेंगे।

व्यवसाय- व्यवसाय में अच्छे मौके मिलेंगे, इसलिए ध्यान अपने काम पर रखें। राजनीति से दूरी रखें। मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वालों को प्रमोशन की खबर मिल सकती है। आज काम की प्राथमिकता तय करें, फालतू खर्च रोकें और जरूरी कॉल व मीटिंग समय पर निपटा लें, तभी लाभ होगा जरूर। लव- पति पत्नी के बीच रोमांटिक माहौल रहेगा। मित्रों से मुलाकात तनाव कम करेगी और मन हल्का रहेगा। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। व्यायाम और योग आपको ऊर्जावान रखेंगे और नींद भी बेहतर होगी। भाग्यशाली रंग- बादामी, भाग्यशाली अंक- 2

कन्या – पॉजिटिव- अनुभवी और वरिष्ठ लोगों का मार्गदर्शन मिलेगा और जरूरी जानकारी भी मिल सकती है। किसी भी काम में जल्दबाजी न करें, सहज तरीके से करेंगे तो बेहतर परिणाम आएंगे। धार्मिक या आध्यात्मिक स्थान जाने का प्रोग्राम भी बन सकता है। नेगेटिव- किसी रिश्तेदार से जुड़ी अप्रिय सूचना मिलने से मन व्यथित हो सकता है। इसका असर निजी जीवन पर न पड़ने दें। विद्यार्थी और युवा वर्ग पढ़ाई और करियर पर फोकस रखें, तभी आगे रास्ता साफ होगा। व्यवसाय- रुकी या फंसी पेमेंट निकालने का अच्छा समय है। नया ऑर्डर या डील भी फाइनल हो सकती है। अपनी योजना किसी से शेयर न करें। सरकारी नौकरी वालों को पब्लिक से जुड़े काम में परेशानी हो सकती है, धैर्य रखें। लव- घर में अनुशासन बना रहेगा। जीवनसाथी और परिवार का सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में एक दूसरे के लिए समय निकालना जरूरी है। स्वास्थ्य- स्वास्थ्य ठीक रहेगा, लेकिन ज्यादा थकान से कमजोरी लग सकती है। आज पर्याप्त नींद और पानी लें। भाग्यशाली रंग- गहरा पीला, भाग्यशाली अंक- 9

तुला – पॉजिटिव- स्वास्थ्य में सुधार से आत्मविश्वास बढ़ेगा और काम पर ध्यान लगेगा। मार्केटिंग और विदेशी संपर्क मजबूत करें, फायदा होगा। परिवार में किसी सदस्य के विवाह से जुड़ा रिश्ता आ सकता है और चर्चा आगे बढ़ सकती है। नेगेटिव- धैर्य और शांति रखें, अति आत्मविश्वास नुकसान दे सकता है। आलस छोड़कर सक्रिय रहें। किसी को उधार देने से पहले वापसी की बात साफ कर लें। युवा वर्ग करियर को लेकर सतर्क रहे। आज किसी वादे में जल्दी न करें, अपने दस्तावेज जांचें और जो जरूरी हो वही आगे बढ़ाएं, शांत रहें।

व्यवसाय- आज किसी नए काम में दिलचस्पी न लें, समय की कमी से दिक्कत बढ़ेगी। लेनदेन में गलती हो सकती है, इसलिए जांच कर लें। रिसर्च क्षेत्र वालों के लिए समय अच्छा है, शांत रहकर काम होगा। लव- वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा, लेकिन प्रेम जीवन में तनाव बन सकता है। भरोसा बनाए रखें और बात छुपाएं नहीं। स्वास्थ्य- शारीरिक और मानसिक थकान हो सकती है। थोड़ा समय अपने मनपसंद तरीके से बिताएं, राहत मिलेगी। भाग्यशाली रंग- नीला, भाग्यशाली अंक- 1

वृश्चिक – पॉजिटिव- समय बहुत अच्छा है, इसका पूरा लाभ लें। मित्रों और संबंधियों के साथ सकारात्मक बातचीत होगी। मेहनत से कोई जरूरी काम पूरा होगा और परिवार को आप पर गर्व होगा। निर्णय लेने में आपकी सूझबूझ साफ दिखेगी। नेगेटिव- फिजूलखर्ची कम करें। भावुकता और जरूरत से ज्यादा उदारता से कुछ लोग फायदा उठा सकते हैं। पड़ोसियों से कहा सुनी हो सकती है, शांति से बात संभालें। जितना जरूरी हो उतना ही बोलें, तभी बात बनेगी। बात करते समय शब्दों का चयन सोच समझकर करें और अपनी सीमाएं साफ रखें।

व्यवसाय- कोई खास काम बन सकता है। पार्टनरशिप में पारदर्शिता रखें। काम की मात्रा के साथ गुणवत्ता पर भी ध्यान दें। युवाओं को करियर से जुड़ी कोई खबर मिल सकती है, इसलिए अपडेट रहें। लव- घर में सुख शांति रहेगी, पर मित्रों के साथ जरूरत से ज्यादा मेलजोल गलतफहमी बढ़ा सकता है। संतुलन रखें और परिवार को समय दें। स्वास्थ्य- अपच या भूख कम लगने की समस्या हो सकती है। हल्का भोजन करें और दिन में थोड़ा टहलें। भाग्यशाली रंग- आसमानी, भाग्यशाली अंक- 6

धनु – पॉजिटिव- आपका व्यवहार जितना सौम्य और मधुर रहेगा, लोग उतना ही आपकी बात मानेंगे। दिन का बड़ा हिस्सा फाइनेंस से जुड़े कामों में जाएगा और मनचाहा परिणाम मिल सकता है। घर में वास्तु के नियमों का पालन करने से सकारात्मकता बढ़ेगी। किसी पुराने काम का सही तरीका मिल जाने से राहत भी मिलेगी। नेगेटिव- कोई सरकारी मामला अटका है तो आज उसे सुलझाना ठीक रहेगा। अचानक कुछ जरूरी खर्च सामने आ सकते हैं, जिन पर कटौती मुश्किल होगी। परिवार का फैसला जोश में न लें, पहले सोचें। खर्च का बजट बनाएं और जरूरत के बिना खरीदारी न करें। भावुक होकर किसी को भरोसा देने से बचें। आज बजट लिखें, जरूरी खर्च पहले रखें और सरकारी काम तुरंत निपटाएं, इससे दिन भर की भागदौड़ कम होगी, काफी हद तक।

व्यवसाय- कारोबार आपके प्रयासों से स्थिर रहेगा और तरक्की का मौका भी मिल सकता है। राजनीति से जुड़े लोगों को नई जिम्मेदारी मिल सकती है। काम को आगे बढ़ाने की योजना हो तो कानूनी बातें पहले साफ करें। भुगतान, टैक्स और कागज समय पर रखें, इससे बाद की परेशानी बचेगी। लव- जीवनसाथी और परिवार का सहयोग मिलेगा। प्रेम संबंधों में पार्टनर की भावनाओं का सम्मान करें और तीखे शब्द न बोलें। स्वास्थ्य- छोटी समस्या रह सकती है, पर ज्यादा चिंता नहीं। हल्की सावधानी और समय पर आराम आपको ठीक रखेगा। भाग्यशाली रंग- केसरिया, भाग्यशाली अंक- 3

मकर – पॉजिटिव- दिन की शुरुआत में ही अपने जरूरी काम की रूपरेखा बना लें। दोपहर बाद स्थितियां आपके पक्ष में बनेंगी, इसलिए समय का सही उपयोग करें। घर की मरम्मत या सुधार के काम पर बातचीत हो सकती है। परिवार के सहयोग से काम तेजी से आगे बढ़ेगा और मन भी संतुलित रहेगा। आज दोपहर बाद का समय मजबूत है, इसलिए सूची बनाकर काम करें, पेमेंट, फाइल और संदेश एक एक करके निपटाते चलें, पूरी सावधानी रखें। नेगेटिव- आमदनी के साथ खर्च भी बढ़ सकते हैं। घर के बुजुर्गों की सेवा और जरूरतों की अनदेखी न करें। मामा पक्ष से संबंध बिगड़ने से बचाएं। रिश्तों में घमंड न आने दें और बात को समय पर साफ करें। अनावश्यक बहस से ऊर्जा खराब होगी, इसलिए धैर्य रखें।

व्यवसाय- कामकाज में गति आएगी और कई काम सुचारू रूप से पूरे होंगे। फोकस अपने काम पर रखें, तभी लाभ मिलेगा। पेमेंट समय पर मिलने से आर्थिक स्थिति सुधरेगी। ऑफिस में सहकर्मियों के साथ तालमेल रहेगा, इसलिए काम का दबाव भी संभल जाएगा। फाइल और डाक्यूमेंट्स की जांच कर लें। लव- घर का माहौल अच्छा रहेगा, लेकिन विवाह के बाहर के संबंधों से दूरी रखें। वरना दांपत्य जीवन पर असर पड़ सकता है। स्वास्थ्य- डायबिटीज या ब्लड प्रेशर हो तो लापरवाही न करें। आराम, दवा और जांच समय पर रखें, इससे दिन बेहतर रहेगा। भाग्यशाली रंग- लाल, भाग्यशाली अंक- 4

कुंभ – पॉजिटिव- पिछले कुछ समय से चल रही समस्या का हल मिलने वाला है। ग्रह स्थिति अप्रत्याशित लाभ के संकेत दे रही है, इसलिए मौके पहचानें। भाइयों के साथ संबंध बेहतर होंगे और सहयोग भी मिलेगा। आज काम टालने की बजाय पूरा ध्यान लगाएं, इससे परिणाम जल्दी मिलेंगे और मन भी हल्का रहेगा। नेगेटिव- कोई भी निर्णय जल्दबाजी या लापरवाही में न लें, वरना नुकसान हो सकता है। बच्चों की परेशानी को शांत तरीके से समझें और उन्हें भरोसा दें। काम आगे टालने की आदत छोड़ें। समय पर काम निपटाने से तनाव घटेगा। अपनी चीजों की देखभाल खुद करें और अनावश्यक खर्च से बचें। आज किसी भी काम को टालें नहीं, सूची बनाएं और जरूरी फोन कॉल समय पर करें, तनाव काफी घटेगा।

व्यवसाय- व्यवसाय में कुछ अव्यवस्था रह सकती है, पर सूझबूझ से स्थिति संभल जाएगी। स्टाफ के साथ आपके अच्छे संबंध उनका मनोबल बढ़ाएंगे और काम भी बेहतर होगा। कोई कारोबारी यात्रा बन सकती है, इसलिए तैयारी और कागज पहले से रखें। निवेश या नई शुरुआत पर फैसला सोच समझकर ही लें। लव- वैवाहिक संबंधों में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें। प्रेम संबंधों में गलतफहमी बन सकती है, इसलिए बात साफ रखें और शक न करें। स्वास्थ्य- हल्का तनाव रह सकता है। नियमित योग और स्ट्रेचिंग करें, इससे शरीर की जकड़न और दर्द में राहत मिलेगी। भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली अंक- 5

मीन – पॉजिटिव- भाई या मित्र की मदद से फंसा पैसा मिल सकता है। मेहनत और योग्यता से आप जरूरी काम पूरा कर लेंगे। अगर किसी मित्र या पड़ोसी से विवाद चल रहा है, तो आपसी समझ से सुलझाने का अच्छा समय है। किसी संबंधी के यहां जाने का निमंत्रण मिल सकता है और नेटवर्क भी बढ़ेगा। नेगेटिव- कोई भी योजना बनाने से पहले गंभीरता से सोचें, वरना गलती हो सकती है। नकारात्मक लोगों की सलाह आपको लक्ष्य से भटका सकती है। बेहतर यही है कि अपनी क्षमता पर भरोसा रखें। जल्दबाजी में बोलने से बात बिगड़ सकती है, इसलिए शब्द सोचकर कहें और अनावश्यक बहस से बचें।

व्यवसाय- कामकाज में सुधार आएगा और मेहनत का परिणाम मिलेगा। कारोबारी महिलाएं अपने क्षेत्र में खास सफलता पा सकती हैं। ऑफिस में अपनी फाइल और डाक्यूमेंट्स किसी के भरोसे न छोड़ें, वरना श्रेय कोई और ले सकता है। लेन देन लिखित में रखें और समय पर फॉलो अप करें। आज फाइल, डाक और रसीद संभालकर रखें, काम का श्रेय लेने वालों से दूरी रखें और अपने काम की रिपोर्ट खुद दें। लव- पति पत्नी समझदारी से आगे बढ़ेंगे और उपलब्धि का आनंद साझा करेंगे। प्रेम संबंधों में नजदीकियां बढ़ेंगी और रिश्ता मजबूत होगा। स्वास्थ्य- मांसपेशियों में खिंचाव और दर्द बढ़ सकता है। आराम करें, हल्का व्यायाम करें और गर्म सिकाई से राहत मिलेगी। भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली अंक- 3

🌻🌻🌻🌻कथा व्यास भागवत किंकर वाणी विलास कक्त्वान कृष्ण शास्त्री श्रीधाम अयोध्या जी 🌸🌸🌸
वैदिक यज्ञ अनुष्ठान पुराण वाचन कथाओं के लिए संपर्क सूत्र 🌸मो.8859025255////9760453629

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *