जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाकर्मियों को मिली बड़ी कामयाबी
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाकर्मियों को बड़ी कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि सुरक्षाकर्मियों ने 3 आतंकवादियों के सहयोगियों को गिरफ्तार किया है। जिसका संबंध आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) से है। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए हैं।
पुलवामा पुलिस ने 55 आरआर और 182/183 बीएन सीआरपीएफ के साथ आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार किया। वे ज़िले में आतंकवादियों को लॉजिस्टिक सपोर्ट मुहैया करा रहे थे। इनके पास से एक एके राइफल, तीन मैगज़ीन और 69 एके राउंड बरामद हुए।
इससे पहले शोपियां जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर में शोपियां जिले के तुर्कवांगम इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर घेराबंदी की और सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी बीच आतंकवादी ने गोलीबारी शुरू कर दी और सर्च ऑपरेशन मुठभेड़ में तब्दील हो गया।