जम्मू और देहरादून के लिए सीधी उड़ानें हो जाने से गोरखपुर से हवाई यात्रा करना होगा आसान
गोरखपुर से जल्द ही जम्मू और देहरादून के लिए सीधी उड़ान शुरू होने वाली है. इस सेवाओं को समर शेड्यूल में शामिल करने की कवायद की जा रही है. एयरपोर्ट विस्तार की मंजूरी मिलने और इसके लिए बजट आवंटित हो जाने के बाद गोरखपुर एयरपोर्ट पर विमानन कंपनियों की होड़ लग गई है.वर्तमान में गोरखपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु, हैदराबाद के लिए सीधी उड़ानें है .जम्मू और देहरादून के लिए सीधी उड़ानें हो जाने से गोरखपुर से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी. इस प्रस्ताव को जल्द ही सांसद के माध्यम से नागर विमानन मंत्रालय में रखा जाएगा. सांसद ने व्यक्तिगत रूप से नागर विमानन मंत्री से मिलकर प्रस्ताव देने का आश्वासन समिति को दिया है. कुशीनगर एयरपोर्ट से अभी दिल्ली के लिए ही एक विमान सेवा उपलब्ध है। स्पाइसजेट कंपनी की तरफ से 80 सीटर यात्री विमान का संचालन किया जा रहा है.