जन शिक्षण संस्थान अब इग्नू के एक्सटेंशन सेंटर के रूप में कार्य करेंगे
हिमालयन इंस्टिट्यूट फॉर एन्वायरमेंट, इकोलॉजी एंड डेवलपमेंट (हाईफीड), रानीचौरी, टिहरी गढ़वाल द्वारा संचालित तथा कौशल विकास एवम् उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित जन शिक्षण संस्थान में भी इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) का एक्सटेंशन सेंटर स्थापित किया गया है। इग्नू तथा कौशल विकास एवम् उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार के बीच हुए समझौते के तहत जन शिक्षण संस्थान अब इग्नू के एक्सटेंशन सेंटर के रूप में कार्य करेंगे।
विदित हो कि भारत सरकार द्वारा वर्ष 2006 में हाईफीड, रानीचौरी, टिहरी गढ़वाल को जन शिक्षण संस्थान की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान की गई थी। उक्त संस्थान विगत 16 वर्षों से जनपद टिहरी गढ़वाल में युवकों व युवतियों को विभिन्न प्रकार के व्यवसायिक व रोजगारपरक तथा कौशल आधारित प्रशिक्षण उपलब्ध करवाने में अहम भूमिका अदा कर रहा है।
हाईफीड के निदेशक डा0 कमल बहुगुणा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा जन शिक्षण संस्थान में स्थापित किए गए इन केंद्रों का उद्देश्य ग्रामीण जनता के बीच उच्च शिक्षा की पहुंच बढ़ाने के साथ साथ कौशल विकास से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान करना है। डा0 कमल बहुगुणा ने कहा कि जो प्रशिक्षणार्थी इग्नू के कोर्सों में प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते हैं, वह जन शिक्षण संस्थान के हाईफीड, रानीचौरी, टिहरी गढ़वाल में स्थित केंद्र पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।