चर्चित यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की बुधवार को सड़क हादसे में मौत
देहरादून के 22 वर्षीय चर्चित यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की बुधवार को सड़क हादसे में मौत हो गई। अगस्त्य बाइक राइडर के साथ ही यूट्यूबर थे। बाइक ने ही उसे युवाओं के बीच अच्छी खासी शोहरत दिलाई थी। इसी बाइक से वे काफी स्टंट करते थे।उसका यूट्यूब पर प्रो राइडर 1000 नाम का चैनल है, जिसके लाखों सब्सक्राइबर हैं। उन्होंने दिल्ली जाने से एक दिन पहले आखिरी वीडियो अपलोड की थी। बताया जा रहा है कि हाल ही में देहरादून में स्टंट करने पर पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की थी। उसके पास कई बाइकें थीं।अगस्त्य के पिता जितेंद्र चौहान पहलवान हैं। पहलवानी में कई मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने बताया कि बेटी को विदेश भेजने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट जा रहे थे, तभी रास्ते में बेटे के साथ अनहोनी की सूचना मिली। अगस्त्य की मौत की खबर से माता-पिता के साथ ही उसकी बहन का रोकर बुरा हाल था।दिल्ली में बैठक से पहले अपने चार बाइक राइडर्स साथियों के साथ यमुना एक्सप्रेस-वे पर बाइक राइडिंग के लिए निकले थे। बाइक राइडिंग करते हुए दिल्ली लौटते समय बुधवार की सुबह 10 बजे टप्पल सीमा में प्वाइंट 46 पर अचानक उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे डिवाइडर से टकरा गई।डिवाइडर से टक्कर लगते ही उनका हेलमेट सिर से निकल गया और सड़क पर सिर टकराने से चेहरा क्षत-विक्षत हो गया। इससे मौके पर ही अगस्त्य की मौत हो गई।बाइक के नंबर के जरिये पुलिस ने उत्तराखंड पुलिस से संपर्क कर मृतक के परिवार वालों को खबर देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।