चन्दन राम दास के आकस्मिक निधन होने पर भाजपा रूद्रप्रयाग ने किया शोक सभा का आयोजन – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

चन्दन राम दास के आकस्मिक निधन होने पर भाजपा रूद्रप्रयाग ने किया शोक सभा का आयोजन

0

रूद्रप्रयाग ! उतराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री चन्दन राम दास जी के आकस्मिक निधन होने पर भाजपा जिला कार्यालय रूद्रप्रयाग मे भाजपा जिला संगठन द्वारा एक शोक सभा कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हे श्रदांजली दी गई!

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष महाबीर पंवार ने कहा कि उनका जाना संगठन ,सरकार एवं समाज की अपूर्णीय क्षति है । वे सरल स्वभाव के धनी थे। तथा वे हमेशा समाज के हर वर्ग के विकास कार्यों में लगे रहते थे। उन्होंने विधानसभा में गरीबों, दलितों पिछड़ों के साथ-साथ हर वर्ग के लोगों की आवाज उठाई तथा उनके कल्याण के लिए काम किया ।

वही रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि उन्होंने गांव ,सड़क से लेकर सदन तक सदैव विकास के कार्यों हेतु संघर्ष किया। वे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के बारे में सोचते थे।और इस कार्यकाल में उन्होंने मानव कल्याण की योजनाओं के साथ-साथ ही इलेक्ट्रिक बस संचालन का जो कार्य परिवहन विभाग के मुखिया होने के नाते किया वह सदैव ही याद किया जाता रहेगा।

वही जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने कहा कि उनका निधन दुखद है वे सरल स्वभाव के नेता थे। तथा समाज के हर वर्ग के बारे मे सोचते थे।

इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कप्रवाण ने कहा कि वे उच्च मानवीय गुणों से संपन्न व्यक्तित्व के धनी थे।

इस अवसर पर जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट , जिला कार्यालय मंत्री सुनील नौटियाल, पूर्व जिला महामंत्री अजय सेमवाल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष प्रदीप राणा, नगर मण्डल अध्यक्ष पार्वती गोस्वामी, भूपेंदर विष्ट, अमित परदाली, विकास नौटियाल, दिगंबर रमलवाण, रोशनी रोथाण ,शालनी गोस्वामी , चंद्र मोहन सेमवाल, गौरव चौधरी, सेनसिहं विष्ट, विमला गोस्वामी ,चन्द्र लाल , धर्मेन्द्र कंडवाल, प्रवीन सेमवाल आदि पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed