कोटद्वार में जितने भी पुल पर खतरा मंडरा रहा है, वह सब अवैध खनन की देन है : बीजेपी विधायक दिलीप रावत
16 अगस्त 2023 उत्तराखंड : दिलीप रावत भारतीय जनता पार्टी से लैंसडौन विधानसभा के विधायक हैं पिछले दिनों भारी बारिश के कारण कोटद्वार में पुल टूटा था. इस पर टिप्पणी करते हुए दिलीप रावत का कहना है कि प्रदेश में जिस तरह से अवैध खनन हो रहा है उसकी वजह से कई पुल खतरे की जद में आ गए हैं. उन्होंने कहा कि सूबे में अवैज्ञानिक तरीके से कराए जा रहे खनन के कारण इस प्रकार की आपदा आ रही हैं.
कांग्रेस ने भी विधायक बीजेपी विधायक दिलीप रावत के बयान पर चुटकी ली है. कांग्रेस का कहना है कि अब बीजेपी विधायक भी कांग्रेस के सुर में सुर मिल रहे हैं. कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा माहरा दोसानी ने कहा कि इस बात को कांग्रेस इतने दिनों से कहती आ रही है उस बात को आज भाजपा के विधायक भी कहने लगे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार अवैध खनन रोकने में नाकाम रही है जिस कारण प्रदेश के पुलों पर खतरा मंडराने लगा है. कोटद्वार में मालन नदी पर बना पुल 14 जुलाई को पिलर धंसने की वजह से बीच से टूट गया था. पुल के गिरने के समय तीन लोग इस पर से गुजर रहे थे. इन तीन लोगों में से एक की मौत पानी में बहने के कारण हो गई थी. इस व्यक्ति का शव बिजनौर जिले के बिजौरी गांव के पास नदी तट से बरामद किया गया था. जानकारी के अनुसार इस पुल का निर्माण मात्र 13 साल पहले हुए था.