के रविदादा फिल्म के जरिये सामाजिक जागृती का काम कर रहे है . एन. चंद्रा – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

के रविदादा फिल्म के जरिये सामाजिक जागृती का काम कर रहे है . एन. चंद्रा

0

मुंबई..के रवी दादा सामाजिक प्रतिबद्धता की भावना वाले फिल्म निर्माता है साथही के रवी दादा समजिक जागृती पैदा करणे के लिये फिल्मे बना रहे हैं. ऐसे गौरव उदगार हिंदी फिल्म के प्रसिद्ध निर्माता व निर्देशक एन.चंद्रा ने रक्षण बंधन लघुफिल्म का पोस्टर ऑर प्रोमो का शुभारंभ करते हुये कहा.

के रवी दादा की श्री कडतोबा मुव्हीज द्वारा निर्मित मराठी,हिंदी लघु फिल्म रक्षण बंधन का पोस्टर ऑर प्रोमो रिलीज एन चंद्रा ने कल मुंबई के गोरेगाव एक समारोह मे बडी धुमधाम से किया. वे इस मौके पर मार्गदर्शन करते हूये बोल रहे थे के आदिवासियों ऑर पीछडे वर्ग के लोगो को केंद्र ऑर राज्य सरकार की विभिन योजना की जाणकारी नही मिल पती, ऐसे सिनिमाओसे योजनाओ की जाणकारी समाज के अंतीम वर्ग तक पहुंचने मे मदत मिलेगी.
एन चंद्रा ने आगे कहा की यह लघु फिल्म रक्षण बंधन बहुत शिक्षाप्रद है.के. रवी दादा ने इसे बहुत खुबसुरती से निर्मित किया है ऑर दिलं को चू लेने वाली यह लघु फिल्म नीच्छित रूप से पुरस्कार के योग्य हैं.इस अवसर पर धन्यवाद ज्ञापन करते हुए के रवि दादा ने कहा कि सरकार द्वारा आदिवासी एवं पिछड़े वर्ग के लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई जा रही है, लेकिन जानकारी एव मार्गदर्शन के अभाव मे लोग प्रगति नहीं कर पा रहे है फिर भी यह मेरी समाजिक कोशिश है साथही हम देश के महामहिम राष्ट्रपति के साथ साथ (एन जी ओ)सामाजिक संघटना, सी एस आर फंड वाले पुंजपतियों से बिनती करते है की (अभिनेत्री) इनी जैसी जरूरतमंद और पीड़ित आदिवासी महिलाओं की समय समय पर सहायता करें, इस मौके पर लघु फिल्म के कलाकारों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए जिनमें अभिनेत्री राजश्री शेंडे , नायक शरद रणपिसे, महादु पवार, मनस्वी गायकवाड (ईनी) सामाजिक कार्यकर्ता रोशनी दुपार गुडे,अशोक झगड़े, राजू इंगले, अविनाश सूखटनकर, डांसर राजेश वालुंज , अभिनेता राहुल रवि,डी ओ पी अमर पारखे, ऐड अशोक यादव, गायिका सुरभि सिंग,अभिनेत्री दीपा काले मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed