केदारनाथ उपचुनाव को लेकर जनता में में बड़ा उत्साह बना है , निसंदेह उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से विजयी होगा – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

केदारनाथ उपचुनाव को लेकर जनता में में बड़ा उत्साह बना है , निसंदेह उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से विजयी होगा

0

रुद्रप्रयाग विधायक एवं केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के संयोजक श्री भरत सिंह चौधरी जी ने अपने दो दिवसीय भ्रमण में सतेराखाल चोपता मंडल के अंतर्गत स्यूपुरी , सतेरा , मायकोटी, बोरा, कुंडा दानकोट, आदि गांवों में जनसंपर्क कर केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए दी गई महत्वपूर्ण घोषणाओं की भी जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने कहा कि केदारनाथ उपचुनाव को लेकर जनता में में बड़ा उत्साह बना है। निसंदेह उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी प्रचंड बहुमत से विजयी होगा।

इस दौरान क्षेत्र के प्रतिनिधियों द्वारा अवगत कराई गई क्षेत्र की जनसस्याओ से संदर्भित योजनाओं की मांगो पर माननीय विधायक जी ने उन योजनाओ को चिन्हित कर सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के साथ धरातल पर कार्य करने के निर्देश दिए।

इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने मंडल के अंतर्गत उर्खोली , तडाग, स्वारी ग्वास, क्यूडी , आगर, फलासी, बावई, तोलब , कांडई, पोला , दरम्वाडी, चमस्वाडा, स्यूंड आदि गांवों की जन समस्याओं से सम्बंधित योजनाओ से भी विधायक को अवगत कराया जिस पर विधायक चौधरी जी ने उन योजनाओ को भी चिन्हित कर सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के साथ धरातल पर कार्य करने के निर्देश दिए।

इस दौरान विधायक चौधरी जी ने चोपता में निर्माणाधीन राजकीय पॉलीटेक्निक सस्थान का स्थलीय निरीक्षण भी किया।

इस दौरान अलग अलग कार्यक्रमो में मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन प्रसाद भट्ट , मंडल प्रभारी सुरेन्द्र जोशी, जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल, मंडल महामंत्री अर्जुन सिंह, विक्रम पेलडा,अनु. मोर्चा मंडल अध्यक्ष अमित टम्टा, मानेंद्र कुमार,गजेंद्र सिंह करासी,सतवीर सिंह जग्गी, जीतपाल सिंह मेवाल, जीतपाल सिंह नेगी, राखी गुसाई, पुष्पा सेमवाल,जितेंद्र सिंह बर्त्वाल, दीक्षराज सिंह रावत, बृजमोहन सिंह बिष्ट, मनोहरी लाल, गौरव सुपरियाल, दलजीत लाल, भागचंद लाल आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed