केजरीवाल ने 500 स्कूल खोलने की बात की थी, उन्होंने स्कूल की जगह शराब के ठेके खोल दिए हैं : उत्तराखंड सीएम धामी
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने शुक्रवार को दक्षिण दिल्ली संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस और आप पार्टी का गठबंधन देश को फिर से भ्रष्टाचार की खाई में धकेलना चाहता है। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि दक्षिण दिल्ली का क्षेत्र हमेशा से राष्ट्रवादी विचारों का गढ़ रहा है। देश की आजादी के बाद इस लोक सभा क्षेत्र ने हमेशा जनसंघ और भाजपा को आगे बढ़ाया है। इस क्षेत्र के भूतपूर्व और पूर्व सांसदों की ओर से शुरू किए गए विकास कार्यों को आगे बढ़ाने का काम भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह बिधूड़ी का है। उन्होंने सभी से कहा कि आगामी 25 मई को भाजपा को वोट देकर दक्षिण दिल्ली से कमल खिलाना है। जनता का हर वोट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ऊर्जा प्रदान करेगा।धामी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। देश में सीएए कानून लागू कर दिया गया है। कश्मीर से धारा 370 का खात्मा हो गया है। तीन तलाक को समाप्त कर दिया गया है। भगवान श्री राम का अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पहला राज्य बन गया है जहां सबसे पहले समान नागरिक संहिता लागू हो गया है। उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता की गंगोत्री देवभूमि से पूरे देश में जाएगी। नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से विशेष लगाव है। हर मंच से वह उत्तराखंड का जिक्र करते हैं। वह पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने आदि कैलाश की यात्रा की है। ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन आगे बढ़ चुकी है तो टनकपुर बागेश्वर का काम भी शुरू होने वाला है। उत्तराखंड में हर क्षेत्र में तेजी से कार्य हुए हैं। मोदी जी हमेशा उत्तराखंड का सहयोग करते हैं।