केंद्र और राज्य ने मिलकर विकास का मजबूत खाका खींचा:धामी
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भाजपा की जीत के प्रति आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि 2014 से लेकर अब तक और 2017 से लेकर 2022 तक केंद्र की मोदी सरकार ने करीब एक लाख करोड़ से अधिक की योजनाएं उत्तराखंड के लिए स्वीकृत की हैं। उनमें से कई पूरी हो चुकी हैं। कई पर काम चल रहा है। प्रधानमंत्री ने जहां देहरादून और हल्द्वानी में बारी-बारी से उत्तराखंड को 18 हजार करोड़, 17.5 हजार करोड़ की सौगात दी। उन्होंने कहा कि सड़कों का नेटवर्क हो या दिल्ली से देहरादून के बीच की दूरी, केंद्र और राज्य की सरकार ने मिलकर विकास का मजबूत खाका खींचा है।
उन्होंने कहा कि कुछ लोग भले ही जनता को टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन को लेकर बरगलाने की कोशिश कर रहे हों लेकिन उनकी सरकार ने इस दिशा में काम शुरू कर दिया है। देहरादून के एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाने के साथ प्रदेश में नए हवाई मार्ग चिन्हित कर उड़ान शुरू की गईं। कई अन्य जगहों पर शुरुआत होने जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने 500 से अधिक फैसले लिए। इन फैसलों का वित्तीय प्रबंधन करते हुए आदेश जारी किए।
मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस को चुनौती दी कि अवैध खनन या अवैध नियुक्ति का कोई भी मामला हो तो उनके सामने लाए। उनकी सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ काम किया है। रोजगार के सवाल पर सीएम धामी ने कहा कि हम हर विभाग के आंकड़े सबके सामने रखेंगे। हमने 24 हजार पदों पर भर्ती की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया है। पुलिस में कई साल बाद भर्ती निकाली है। जब उनसे पार्टी के भीतर ही कुछ लोगों के हराने की कोशिश में जुटने की चर्चा को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि यह सब कांग्रेस में होता है। हमारे यहां कोई द्वेष नहीं है। मैं उम्र में छोटा जरूर हूं लेकिन मुझे सबका आशीर्वाद मिला हुआ है।
ग्रेड-पे पर फैसला न होने पर पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों की ओर से हो रहे विरोध के सवाल पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पुलिस के लोगों की मांग से भलिभांति परिचित हैं। बहुत विचार किया। आकलन किया। पूरे चार साल में ग्रेड-पे मिलने के बाद जो वेतन मिल सकता था, उससे ज्यादा उनकी सरकार ने एकमुश्त देने का फैसला लिया है। चूंकि अन्य विभागों का भी इससे संबंधित था। फिर भी कोई बात है तो हम उसे देखेंगे, विचार करेंगे। हमारी सुहानूभूति उनके परिवार के साथ है।