केंद्र एवं राज्य सरकार खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध – बंसल
देहरादून | महुकमाननीय सांसद खेल स्पर्धा के अन्तर्गत ओपन बालक/बालिका की कबड्डी एवं वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल कार्यालय देहरादून के परिसर परेड ग्राउन्ड में किया गया। प्रतियोगिता के समपान में मुख्य अतिथि श्री नरेश बंसल जी मा० सांसद राज्यसभा द्वारा विजेता तथा उप विजेता प्रतिभागियों को पुरुस्कृत किया गया।
इस अवसर पर माननीय राज्य सांसद ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल में विजेता एक टीम होती है किंतु हार जीत खेल में होती रहती हैं यह खेल का एक हिस्सा है। यह मायने नहीं रखता किंतु हमने कितना प्रयास किया है वह मायने रखता है तथा कहां हम कमजोर रहे उसमें सुधार करते हुए अगली प्रतियोगिता के लिए और अधिक तैयारी के साथ प्रतिभाग करते हुए लक्ष्य को पूर्ण करना है यह भावना प्रत्येक खिलाड़ी में होनी चाहिए। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आने वाले समय में खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए राज्य,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर अपने देश ,राज्य, जनपद, गांव एवं माता-पिता का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है इस क्षेत्र में निरंतर प्रयास कर रही है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री खजानदास जी मा० विधायक राजपुर विधानसभा, सिद्धार्थ अग्रवाल महानगर अध्यक्ष बी०जे०पी० • श्रीमती शवाली गुरूंग जिला क्रीडा अधिकारी , प्रमोद पाण्डे युवा कल्याण विभाग ,अमित कटारिया सहायक प्रशिक्षक, मो० शहजाद सुलेमानी वालीबॉल प्रशिक्षक, सुश्री सपना रावत वालीबॉल प्रशिक्षक एवं समस्त कॉन्ट्रेक्ट प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे।
उक्त दोनो प्रतियोगिता में खेले गये फाईनल मैच के परिणाम
कबड्डी बालक वर्ग फाईनल मैच
बालक वर्ग में कबड्डी का फाईनल मैच कालसी तथा थणता के मध्य खेला गया, जिसमें कालसी की टीम 30-21 से विजयी रही। कबडडी बालिका वर्ग फाईनल मैच बालिका वर्ग का फाइनल मैच कालसी तथा कोटी कनासर के मध्य खेला गया, जिसमें कालसी- की टीम 24-18 से विजयी रही।
वालीबॉल का बालक वर्ग का फाइनल मैच डोईवाला तथा रायपुर के मध्य खेला गया, जिसमें रायपुर की टीम 25-23, 25-19 से विजयी रही।
वालीबॉल बालिका वर्ग फाईनल मैच परेड ग्राउन्ड तथा चौहान एकेडमी के मध्य खेला गया, जिसमे परेड ग्राउन्ड की टीम 25-22, 20-25 25-23 से विजयी रही।