किसी महिला के स्वास्थ्य की समस्या केवल उसकी समस्या नहीं होती बल्कि यह पूरे समाज और समुदाय की समस्या मानी जानी चाहिए : राज्यपाल गुरमीत सिंह
देहरादून : राजभवन के ऑडिटोरियम में हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल विवि की ओर से आयोजित स्तन कैंसर जांच शिविर के शुभारंभ के अवसर पर कहा कि कैंसर से बचाव के लिए ज्यादा रिसर्च और डेटा की जरूरत है।राज्यपाल ने कहा कि स्वस्थ महिला एक स्वस्थ समाज की जनक है। किसी महिला के स्वास्थ्य की समस्या केवल उसकी समस्या नहीं होती बल्कि यह पूरे समाज और समुदाय की समस्या मानी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि महिला स्वस्थ होगी तो इसका लाभ उनके परिवार तथा समुदाय सभी को होता है। एक स्वस्थ महिला के बच्चे अधिक स्वस्थ होंगे, वह अपने परिवार की अच्छी तरह से देखभाल कर सकेगी और इस प्रकार अपने समाज के प्रति अधिक योगदान दे सकेगी। राज्यपाल ने कहा कि स्तन कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता एक महत्वपूर्ण कड़ी है। नियमित जाचं एवं स्वास्थ्य परीक्षण से इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है।
इस अवसर पर प्रथम महिला गुरमीत कौर, एम्स ऋषिकेश की निदेशक प्रो मीनू सिंह, डीजी हेल्थ डॉ विनीता शाह, चिकित्सा शिक्षा निदेशक प्रो आशुतोष सयाना, एचएनबी मेडिकल विवि के कुलपति प्रो मदन लाल ब्रह्म भट्ट आदि मौजूद रहे।