किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त के लिए करना होगा यह काम !!!
केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 13वीं किस्त किसानों के खाते में डालने वाली है. लाभार्थियों को 13वीं किस्त होली से पहले आने की पूरी उम्मीद है. हालांकि इसकी तारीख की घोषणा नहीं हुई है. लेकिन किसानों के अकाउंट में 13वीं किस्त तभी आएगी, जब वे अपने बैंक अकाउंट का ई-केवाईसी वेरिफिकेशन करवाएंगें. इसकी आखिरी तारीख 10 फरवरी है. राजस्थान के नोडल अधिकारी मेघराज सिंह रतनू ने पीटीआई को बताया कि पीएम-किसान योजना के लाभार्थियों को आगामी किस्त के ट्रांसफर के लिए ई-केवाईसी, बैंक अकाउंट को आधार से लिंक कराना और बैंक अकाउंट को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के लिए 10 फरवरी, 2023 से पूर्व सक्रिय करना अनिवार्य किया गया है. उन्होंने बताया कि जिन लाभार्थियों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं करवाया है और बैंक अकाउंट को आधार से लिंक नहीं कराया है, वे 10 फरवरी से पहले यह अवश्य करवा लें. उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा ई-केवाईसी और आधार लिंक बैंक अकाउंट खोलने को इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक को अनुमति दी गई है.