कारगिल विजय दिवस पर सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि, की कई बड़ी घोषणाएं

देहरादून, 26 जुलाई 2025 — गांधी पार्क स्थित शहीद स्मारक पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कारगिल विजय दिवस के अवसर पर वीर शहीदों को पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर उन्होंने पूर्व सैनिकों और शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया और सैनिक कल्याण से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
✨ सम्मान और श्रद्धा का दिन
मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “कारगिल की घाटियों में भारत के वीरों ने जो पराक्रम दिखाया, वह आज भी देशवासियों के हृदय में गूंजता है। उत्तराखंड की वीर भूमि से कारगिल युद्ध में 75 जवानों ने सर्वोच्च बलिदान दिया।”
📢 घोषणाएं जो सैनिकों के हित में हैं
- परमवीर चक्र विजेताओं की अनुग्रह राशि ₹50 लाख से बढ़ाकर ₹1.5 करोड़ की गई।
- चमोली के कालेश्वर में ईसीएचएस और सैनिक विश्राम गृह, तथा नैनीताल में सैनिक विश्राम गृह के निर्माण की घोषणा।
- शहीद परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में समायोजन की अवधि 2 वर्ष से बढ़ाकर 5 वर्ष की गई।
- सेवारत व पूर्व सैनिकों को ₹25 लाख तक की संपत्ति खरीद पर स्टाम्प ड्यूटी में 25% की छूट।
- परिवहन निगम की बसों में वीरता पुरस्कार प्राप्त सैनिकों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा।
🛡️ ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख
सीएम धामी ने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा, “यह नया भारत है जो दुश्मनों की हर नापाक हरकत का करारा जवाब देता है। हमारी सेना दुश्मन की गोली का जवाब गोलों से देती है।”
👥 प्रमुख उपस्थितियाँ
इस अवसर पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, विधायक खजान दास, सविता कपूर, और कई सैन्य अधिकारी एवं शहीदों के परिजन उपस्थित रहे।