एम्स अस्पताल में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ही घुसा दी जीप घुसा
उत्तराखंड : ऋषिकेश स्थित एम्स अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ही जीप घुसा दी.दरअसल, यहां महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ के बाद हंगामा हो गया. शिकायत मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची थी. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस कार लेकर हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में दाखिल हो गई. अस्पताल के वार्ड में मरीजों के बीच पुलिस की कार ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.जानकारी के अनुसार, 19 मई की शाम एम्स ऋषिकेश के ऑपरेशन थिएटर में सर्जरी चल रही थी. उसी दौरान सर्जरी विभाग में तैनात महिला डॉक्टर के साथ नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार ने छेड़छाड़ कर दी थी.इस मामले को लेकर विरोध करते हुए अस्पताल के डॉक्टरों ने हड़ताल करने के साथ ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था. एम्स के डॉक्टरों ने डीन कार्यालय का घेराव भी किया. मामले की शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी नर्सिंग ऑफिसर सतीश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.