एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने लॉन्च की अपने ब्रांड की नई पहचान – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने लॉन्च की अपने ब्रांड की नई पहचान

0

देहरादून-12 दिसंबर 2025- एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस ने अपने बदलाव के सफर में एक बड़ा कदम उठाते हुए, आज ब्रांड की नई पहचान के लॉन्च की घोषणा की। ब्रांड की यह नई पहचान, सही मायने में विश्व स्तर पर एजेस ग्रुप की 200 सालों की विरासत और फेडरल बैंक के सौ साल के भरोसे से प्रेरित है। ब्रांड की इस नई पहचान से बीमा को आसान बनाने, लोगों के साथ दिल से जुड़ाव को मजबूत करने और देश भर में वित्तीय सुरक्षा को सुलभ बनाने के कंपनी के लक्ष्य की झलक मिलती है।

 

इस नए ब्रांड को एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, श्री जूड गोम्स ने ब्रांड एंबेसडर और क्रिकेट जगत के दिग्गज, श्री सचिन तेंदुलकर की मौजूदगी में लॉन्च किया।

 

नई शुरुआत और नई उम्मीद को दर्शाने वाले कंपनी के नए लोगो से इस बात पर भरोसा और मजबूत होता है कि, हर अच्छे सफर की शुरुआत साफ इरादे और सकारात्मक सोच से होती है। नए लोगो में दो जुड़े हुए आर्क सुरक्षा का प्रतीक हैं, और ग्राहकों को जीवन के हर मोड़ पर सहारा देने के कंपनी के लक्ष्य को दर्शाते हैं।

 

लॉन्च के मौके पर, एजेस फेडरल लाइफ इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, श्री जूड गोम्स ने कहा, “यह नई पहचान बताती है कि हम कौन हैं और भारत के लोगों के लिए हम क्या बनना चाहते हैं- यानी हम संभावनाओं को साकार करने वाले हैं। ‘अल्बा’ में हर किसी की परवाह और उम्मीद का भाव समाया है, जबकि श्हर वादा मुमकिनश्- हर वादा होगा पूरा, हमारे ब्रांड का वादा है जिससे जाहिर है कि कंपनी अपना हर वादा पूरा करने के संकल्प पर कायम है। इस महत्वपूर्ण कदम से भारत में वित्तीय सुरक्षा की लगातार बढ़ती जरूरतों को पूरा करने और लाखों लोगों के लिए एक बेहतर भविष्य बनाने के हमारे अरमानों को बढ़ावा मिलता है।”

 

ब्रांड ने अपनी नई पहचान ऐसे दौर में पेश की है, जब भारत के जीवन बीमा क्षेत्र में बड़े बदलाव हो रहे हैं, जहाँ वित्तीय सुरक्षा के बारे में लोगों के बीच जागरूकता बढ़ रही है, डिजिटल तकनीक तेजी से अपनाई जा रही है, साथ ही डैडम्े और बचत करने वाले युवाओं जैसे नए ग्राहक वर्ग से माँग बढ़ रही है। इस आधार के साथ, एजेस फेडरल एक ऐसे बाजार में भरोसा, सुलभता और नयापन लाने का माध्यम बनने के लिए तैयार है जहाँ बीमा की पैठ अभी भी बहुत कम लोगों तक है।

 

 

एजेस फेडरल धीरे धीरे अपने डिस्ट्रीब्यूशन के दायरे को और बढ़ा रहा है, साथ ही नए भागीदारों को जोड़ रहा है, और इस तरह कंपनी ने बेहतरीन वित्तीय स्थिरता और शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखा है। कंपनी मार्च 2025 तक 270ः के दमदार सॉल्वेंसी रेश्यो के साथ निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनियों में चैथे स्थान पर है, और दो नई शामिल की गई बीमा कंपनियों को छोड़ दिया जाए तो यह वास्तव में दूसरे स्थान पर है।

 

कंपनी ने 30 अक्टूबर 2025 को समाप्त हुई अवधि के लिए इंडिविजुअल ।च्म् में 13ः की सालाना वृद्धि दर्ज की, और यह प्रदर्शन सही मायने में इस उद्योग की लगभग 9ः की अनुमानित वृद्धि से कहीं बेहतर है। वित्त-वर्ष 25 के दौरान कंपनी ने 100ः व्यक्तिगत दावा निपटान अनुपात भी दर्ज किया, जिससे यह शीर्ष कंपनियों की श्रेणी में आ गई और इस तरह कंपनी ने भरोसे, सहानुभूति और बेहतरीन सेवा के प्रति अपने समर्पण को और मजबूत किया।

 

एजेस फेडरल ने एक हाइब्रिड डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल के जरिए पूरे देश में अपनी मौजूदगी को मजबूत करना जारी रखा है, जो डिजिटल सुलभता और आखिरी सिरे तक मजबूत संपर्क का शानदार मेल है। सुनियोजित तरीके से की गई साझेदारी से कंपनी की पहुँच का विस्तार उन क्षेत्रों में होता है जहाँ सेवाएँ कम उपलब्ध हैं, साथ ही इससे भारत की अर्थव्यवस्था के आधार कहे जाने वाले डैडम् क्षेत्र को भी सहारा मिलता है। इस क्षेत्र के 85ः से ज्यादा व्यवसायों के कम बीमाकृत होने के कारण, कंपनी उन्हें जरूरत के अनुसार ैडम् बीमा देकर सुरक्षा की कमी को दूर कर रही है, ताकि पूरे भारत के डैडम्े आत्मविश्वास से आगे बढ़ सकें।

 

ब्रांड एंबेसडर, श्री सचिन तेंदुलकर ने कहा, “भारत की सबसे बड़ी लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों में से एक के साथ जुड़ना मेरे लिए गौरव की बात है। अपनी नई पहचान और पक्के वादे के जरिए, यह ब्रांड इस बात को फिर दोहराता कि, लोगों का साथ देना और उनके जीवन को सुरक्षित बनाना कंपनी के लिए सच में मायने रखता है। नया लोगो और ब्रांड का वादा हर परिवार के भविष्य की सुरक्षा के लिए एक बार फिर से किए गए संकल्प को दिखाता है।”

 

रंगों के इस अनोखे मेल ने ब्रांड के नए स्वरूप में जान डाल दी है। नारंगी रंग उगते सूरज की गर्माहट और नई ऊर्जा को दर्शाता है, जो आशा, नई उमंग और प्रगति का प्रतीक है, वहीं बैंगनी रंग भरोसा, समझदारी, शांति और सच्चाई जैसे मूल्यों को दर्शाता है। ये रंग एक साथ मिलकर संकेत देते हैं कि ब्रांड भविष्य के लिए तैयार है, भारत के लिए तैयार है और संभावनाओं के लिए तैयार है।

 

ब्रांड के वादे को और मजबूत करते हुए, हर वादा मुमकिन दृ हर वादा होगा पूरा, इस बात का वचन है कि हर वादे को पारदर्शिता, तेजी और सही मकसद के साथ पूरा किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed