उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में सबसे कम मतदान अल्मोडा जिले में
चुनाव आयोग के अनुसार, हरिद्वार जिले में सबसे अधिक 73.80 फीसदी मतदान हुआ है। ऊधमसिंह नगर में 65.13 और उत्तरकाशी जिले में 65.55 फीसदी मतदान हुआ। अल्मोड़ा और पौड़ी जिले में सबसे कम लोग वोट डालने के लिए घरों से निकले। पौड़ी में 51.93 और अल्मोड़ा में सोमवार शाम पांच बजे तक 50.65 फीसदी मतदान हुआ।प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों के लिए हुए चुनाव में पहाड़ की विभिन्न सीटों पर इस बार मतदाताओं में खासा उत्साह देखा गया। खासकर उत्तरकाशी जिले की पुरोला सीट पर 66.30 फीसदी मतदान हुआ। इसी जिले की यमुनोत्री सीट पर 65.80 फीसदी, गंगोत्री सीट पर 64.69 फीसदी मतदान हुआ।
पिथौरागढ़ जिले की हॉट सीट कही जाने वाली डीडीहाट विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 60.80 फीसदी मतदान हुआ। धारचूला में 59 फीसदी, पिथौरागढ़ में 58.46 फीसदी, गंगोलीहाट में 52.50 फीसदी मतदान हुआ। चमोली जिले की बद्रीनाथ सीट पर 62.34 फीसदी, कर्णप्रयाग में 58.65 फीसदी और थराली में 56.81 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।