उत्तराखंड राजधानी देहरादून में सरकार ने मेट्रो नियो लाने की तैयारियां शुरू कर दी है!!! – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

उत्तराखंड राजधानी देहरादून में सरकार ने मेट्रो नियो लाने की तैयारियां शुरू कर दी है!!!

0

उत्तराखंड सरकार ने देहरादून में मेट्रो नियो को लाने के लिए दिल्ली सरकार से मंजूरी मांगी है।सरकार ने इसकी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी है।मेट्रो नियो के कोच दो तरह की लंबाई के होंगे। एक कोच 12 मीटर लंबाई का होगा, जिसमें अधिकतम 90 यात्री सफर कर सकेंगे। दूसरा कोच 24 से 25 मीटर का होगा, जिसमें 225 यात्री सफर कर सकेंगे। इन कोच की चौड़ाई ढाई मीटर की होगी। मेट्रो नियो की स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी। इसी प्रकार, हर स्टेशन की लंबाई 60 मीटर तक होगी।उत्तराखंड मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड ने मेट्रो नियो की डीपीआर में वर्ष 2051 तक के मेट्रो ट्रैफिक का आकलन भी किया है। इसमें बताया गया है कि 2026 तक दोनों रूटों पर 1,80,894 यात्री सफर करेंगे। इनमें आईएसबीटी-गांधी पार्क चौक पर 88,215 और एफआरआई-रायपुर रूट के 92,679 यात्री शामिल हैं। इसी प्रकार, 2031 तक 1,96,364 लोग मेट्रो नियो से सफर करेंगे। 2041 तक 2,42,527, 2051 तक 2,95,492 यात्री सफर करेंगे। सरकार ने राज्य में भी भूमि अधिग्रहण को लेकर अलग टीओडी पॉलिसी पर कैबिनेट बैठक में मुहर लगा दी है। कुल 25 स्टेशन होंगे, जिनके आसपास का इलाका बहुमंजिला इमारतों से विकसित किया जाएगा। हर किलोमीटर ही नहीं बल्कि कई जगहों पर तो हर 500 मीटर तक में एक स्टेशन बनाया जाएगा। स्टेशन के लिए सरकार को कम से कम 60 मीटर लंबी जगह की जरूरत होगी।मेट्रो नियो की डीपीआर मेट्रो रेल कारपोरेशन ने पास करने के बाद शासन को भेजी थी। शासन ने इसे केंद्र सरकार को भेजा हुआ है। केंद्र से जो जानकारी मांगी थी, वह उपलब्ध करा दी गई हैं। इसमें दो रूटों पर 25 स्टेशन बनेंगे, जिनका विकास बुधवार को कैबिनेट में पास हुई टीओडी पॉलिसी के तहत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed