उत्तराखंड में भारी वर्षा के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त, अगले 4 दिन भारी बारिश की आशंका
उत्तराखंड 8 जुलाई 2023 : उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण मौसम विभाग ने आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को हाई अलर्ट पर रहने के लिए कहा है। शुक्रवार को कुमाऊं के कई जिलों में भारी बारिश हुई। वहीं गढ़वाल मंडल में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई। मौसम निदेशक डा. बिक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड में अगले चार दिन भारी बारिश की आशंका है। लोगों से अपील की गई है कि वह अपनी यात्रा टालें। देहरादून में दोपहर के बाद तेज बौछारें पड़ी। कई इलाकों में सड़कों पर कुछ देर के लिए पानी भी जमा हो गया। किच्छा, खटीमा, पंतनगर, नैनीताल, हल्द्वानी, जसपुर में भारी बारिश दर्ज की गई। दून का तापमान 31, पंतनगर का 31.2, मुक्तेश्वर का 17.6, नई टिहरी का 23.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। अगले दिनों तक 31 डिग्री तापमान रह सकता है।