उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में हुआ भीषण हादसा, हादसे में मशीन ऑपरेटर की हुई मौत
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल के बाहर एक लोडर मशीन पलट गई और खाई में गिर गई. इस हादसे में मशीन ऑपरेटर की मौत हो गई. मृतक गोविंद कुमार पिथौरागढ़ जिले के रहने वाले थे. हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.जानकारी के अनुसार सिलक्यारा सुरंग के बाहर काम में लगी लोडर मशीन अचानक सुरंग के बाहर बनी सड़क के बाहर खाई में गिर गई. इसमें बैठा मशीन ऑपरेटर लोडर के पलटने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जब तक वहां मौजूद अन्य मजदूर उसे अस्पताल ले जाते, उसने दम तोड़ दिया. बता दें कि ये वही सिलक्यारा सुरंग है जहां नवंबर 2023 को 41 मजदूर भूधंसाव के चलते अंदर फंस गए थे.