ई-रिक्शा चालकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए आरटीओ विभाग ने की कार्रवाई, 100 ई रिक्शाओं का किया चालान
26 जुलाई 2023 देहरादून: आरटीओ ने आज ऐसे ई रिक्शा संचालक जो कि नियमों को ताक पर रखकर ई-रिक्शा का संचालन कर रहे थे उन पर गाज गिराने का काम किया है. आरटीओ विभाग ने एक दिवसीय अभियान चलाकर देहरादून शहर के कई मुख्य मार्गों पर आरटीओ की 5 टीमें और 4 बाइक स्क्वाड तैनात किये. जिन्हें बिना लाइसेंस , बिना फिटनेस सर्टिफिकेट और बिना टैक्स जमा करने वाले संचालकों पर कठोर कार्रवाई करने की जिम्मेदारी सौंपी गई. इस दौरान आरटीओ ने लगभग 100 ई रिक्शाओं के चालान किया. 30 ई रिक्शा सीज किये गये. देहरादून शहर में ई-रिक्शा चालकों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए आरटीओ विभाग ने कार्रवाई की है. आरटीओ विभाग का मानना है की देहरादून शहर और अन्य शहरों में भी ई-रिक्शा से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ई रिक्शा मुख्य मार्गों पर भी चलने शुरू हो चुके हैं. जिसके कारण अन्य ट्रांसपोर्ट के साथ भी ई-रिक्शा का विवाद होता हुआ नजर आ रहा है. जिसके लिए ई रिक्शा के लिए प्लान भी बनाया गया है,जो देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे शहरों में लागू किया जाएगा.