इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जमाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा
काबिलियत का असली पता तभी चलता है जब मौका मिलता है.एक ऐसा ही मौका इशान किशन को बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में मिला, जिसे भुनाते हुए उन्होंने अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया. ऐसा नहीं है कि इससे पहले इशान ने अपनी काबिलियत साबित नहीं की. लेकिन इस बार जो मौके पर हथौड़ा उन्होंने मारा है, उसके बाद टीम मैनेजमेंट व्हाइट बॉल क्रिकेट की प्लेइंग इलेवन से उन्हें बाहर करने से पहले दस बार सोचेगा.
इशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जमाते हुए वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा है. ये वर्ल्ड रिकॉर्ड सबसे तेज दोहरा शतक लगाने का है, जो अब तक वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल के नाम पर था. उन्होंने 138 गेंदों पर ही दोहरा शतक लगाया था.इशान किशन ने सिर्फ 126 गेंदों पर ही दोहरा शतक जमा दिया और क्रिस गेल के नाम दर्ज सबसे तेज दोहरे शतक के वर्ल्ड रिकॉर्ड को अब अपने नाम दर्ज करा लिया.वनडे इंटरनेशनल में दोहरा शतक लगाने वाले इशान किशन चौथे भारतीय होने के अलावा दुनिया के 9वें खिलाड़ी हैं