इजरायल और सीरिया के बीच बढ़ सकते हैं तनाव
इजरायल की सेना ने सीरिया की तरफ से उनके हवाई क्षेत्र में घुस रहे एयरक्राफ्ट को मार गिराने का दावा किया है.IDF ने कहा है कि एक अज्ञात एयरक्राफ्ट उनकी सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था, जिसे उन्होंने शूट कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि फाइटर जेट किसी भी तरह का खतरा पैदा करने की कोशिश नहीं कर रहा था, लेकिन उसे एहतियात के तौर पर गिरा दिया गया.इजरायल और सीरिया के बीच लंबे समय से तनाव चला आ रहा है. इजरायल ने सीरिया में कई इलाकों पर यह कहकर बमबारी की है कि यहां ईरान समर्थित आतंकी अपनी गतिविधियां चलाते हैं. सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक इस्राइल ने सिर्फ मार्च में ही सीरिया के 6 अलग-अलग ठिकानों पर बमाबारी की.इजरायल के इस एक्शन के एक दिन पहले ही सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि इस्राइल ने सीरिया के होम्स प्रांत में छापामार कार्रवाई करते हुए कई चौकियों को निशाना बनायाइससे पहले फरवरी 2022 में इजरायल ने दमिश्क में ‘आवासीय’ इमारतों पर मिसाइल दागी थी. रिपोर्ट के मुताबिक दमिश्क पर इजरायली हमले में नागरिकों सहित 15 लोगों की मौत हुई थी. यह हमला दमिश्क की एक रिहायशी इमारत पर हुआ था.