अब होगा एक्शन का धमाका, ज़ी सिनेमा पर ‘वलिमई’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

अब होगा एक्शन का धमाका, ज़ी सिनेमा पर ‘वलिमई’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ

0

जब धुआंधार एक्शन और जबर्दस्त रोमांच का संगम होता है, तो दर्शकों के लिए शानदार मनोरंजन सामने आता है, और बोनी कपूर की फिल्म ‘वलिमई’ इस मामले में बिल्कुल फिट है। दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई करने वाली यह फिल्म साल 2022 की सबसे ज्यादा सराही गई एक्शन एंटरटेनर बन गई। अपने दर्शकों को ताजातरीन ब्लॉकबस्टर फिल्में दिखाने के लिए मशहूर ज़ी सिनेमा इस शनिवार सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर ‘वलिमई’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के साथ आपकी फैमिली वॉच लिस्ट में जोरदार एक्शन, फर्राटेदार बाइक्स, दमदार डायलॉग और बेहतरीन परफॉर्मेंस शामिल करने जा रहा है। तो आप भी एसीपी अर्जुन और खतरनाक बाइकर गैंग की इस जबर्दस्त टक्कर में एक्शन, स्टाइल और स्वैग के इस गेम को अगले लेवल पर ले जाने के लिए तैयार हो जाइए। टैलेंटेड निर्देशक एच. विनोद के निर्देशन में बनी ‘वलिमई’ में टॉप गन एक्टर अजीत कुमार के साथ खूबसूरत हुमा कुरेशी, कार्तिकेय गुम्माकोंडा और बानी जे. ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। इस फिल्म में अजीत कुमार के असली अंदाज़ और जबर्दस्त आकर्षण के साथ डार्क वेब से जुड़े अपराध की दिलचस्प कहानी और पकड़ में ना आने वाले अपराधी हैं, जो दर्शकों में जबर्दस्त रोमांच पैदा कर देंगे। अब ज़ी सिनेमा पर 28 मई को रात 8 बजे होने जा रहे मेगा मूवी ‘वलिमई’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर के लिए मंच सजकर तैयार हो चुका है।

‘वलिमई’ का मतलब होता है ताकत और यह फिल्म सैटन स्लेव जैसा अनोखा पहलू दिखाती है, जहां बेरोजगार नवयुवक एक खतरनाक बाइकर गैंग का हिस्सा बनकर चोरी और कत्लेआम का रास्ता अपनाते हैं, जिनका नेतृत्व एक रहस्यमय विलेन कर रहा है। इस फिल्म में एक जिम्मेदार पुलिस वाला है, जो अपराध के पीछे की सामाजिक और आर्थिक वजह को अच्छी तरह समझता है। पुलिस और अपराधी की आम कहानी से अलग इस फिल्म में हम हीरो को एक सुधारक के रूप में देखेंगे, जो मानता है कि हर अपराधी को सुधरने का दूसरा मौका दिया जाना चाहिए।

‘वलिमई’ के प्रोड्यूसर बोनी कपूर कहते हैं, “भारत में सिनेमा का एकमात्र उद्देश्य सभी परिवारों का मनोरंजन करना और उन्हें एक अच्छा वक्त देना है। ‘वलिमई’ के साथ मैं दर्शकों को कुछ ऐसा देना चाहता था, जो उनका मनोरंजन करे और साथ ही उन्हें रोमांचित भी करे। चोर-पुलिस वाला विषय हमेशा दर्शकों को पसंद आया है। वलिमई में उसी जॉनर को वापस लाया गया है, जिसमें जबर्दस्त एक्शन और एक सार्थक संदेश भी है। इस फिल्म के हैरतअंगेज बाइक चेज़ वाले दृश्य जबर्दस्त रोमांच पैदा करते हैं। मुझे लगता है कि यह फिल्म एक्शन प्रेमियों को लुभाने के साथ-साथ नए फैंस भी बनाएगी। अजीत कुमार इंडस्ट्री के जाने-माने नाम हैं और वो अपने पूरे करियर में खुद के स्टंट्स परफॉर्म करने के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में मुझे यकीन था कि वो इस रोल को बखूबी निभाएंगे। वलिमई एक संपूर्ण मनोरंजक फिल्म है, जो दर्शकों से जुड़ जाएगी। मुझे ज़ी सिनेमा पर ‘वलिमई’ के वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर का इंतजार है, जो परिवारों के लिए एक बढ़िया फिल्म साबित होगी।”

अपना अनुभव बताते हुए हुमा कुरेशी ने कहा, “एक्शन एक ऐसा जॉनर है, जो दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हो रहा है। और अब ‘वलिमई’ जैसी टॉप क्लास एक्शन एंटरटेनर के साथ यह जॉनर और भी रोमांचक हो गया है। ‘वलिमई’ जैसी फिल्में अपनी हटके कहानी के साथ बेमिसाल एक्शन दृश्य, दमदार हीरो और यहां तक की दुश्मनों पर भारी पड़ते सशक्त महिला किरदारों के साथ एक खास प्रभाव पैदा करती हैं। इस फिल्म में अपना दमदार अंदाज दिखाने के लिए मैंने बाइक सीखी और इसने मुझमें ताकत का एहसास जगाया। मैं चाहती हूं कि जब लोग यह फिल्म देखें तो वे भी ऐसा ही महसूस करें।”

एसीपी अर्जुन और उनकी टीम सबकी भलाई के लिए अपराध की दुनिया का खात्मा करने और हमेशा के लिए ताकत के मायने बदलने निकल पड़े हैं। लेकिन क्या वो अपराध की इस तेज रफ्तार पर लगाम कस पाएंगे?

जानने के लिए देखिए ‘वलिमई’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, 28 मई को रात 8 बजे, ज़ी सिनेमा पर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed