अनियंत्रित हुई कार गहरी खाई में गिरी, एक ही परिवार के दो बच्चों समेत 6 लोगों की हुई मौत
अटाल मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर खाई में गिर गई जिससे दो बच्चों और दो महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, श्रमिक का परिवार हंसी खुशी चालदा महाराज के दर्शन के लिए जा रहा था, लेकिन अचानक पूरा परिवार काल के मुंह में समा गया। हादसे में दो बच्चों, एक महिला और एक युवती समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल का अस्पताल में उपचार चल रहा है। मृतक और घायल एक ही नेपाली मूल के श्रमिक परिवार के लोग हैं।
नेपाली मूल का यह परिवार पहले त्यूणी क्षेत्र के माटल गांव में रहता था। लेकिन रोजगार के लिए सीमावर्ती क्षेत्र पंद्राणू में चला गया था। यह लोग बगीचों में काम करते थे। वर्तमान में हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के सैंज पंद्राणू में रह रहे थे।एसडीआरएफ ने मृतकों के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी त्यूणी आशीष रावियान ने बताया कि संजू (35), सूरज (30) पुत्र सुख बहादुर, शीतल (25) पत्नी सूरज, संजना (21) पुत्री सावित्री, दिव्यांश (10) पुत्र जीत बहादुर और यश (5) पुत्र सूरज ने दम तोड़ दिया। वहीं जीत बहादुर (35) पुत्र सुख बहादुर गंभीर रूप से घायल हो गए।घायल व्यक्ति को त्यूणी स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया गया। मृतकों का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दुर्घटना के कारण पता लगाने के लिए जांच चल रही है।