अग्निवीर योजना के कारण उत्तराखंड के युवाओं का भविष्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है : सूर्यकांत धस्माना
देहरादून : बुधवार को कांग्रेस भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि पूर्व सैनिक वीके सिंह तक अपनी बात पहुंचाना चाहते थे, लेकिन उनके साथ धक्का मुक्की की गई। इससे पहले भी स्थानीय विधायक और भाजपा प्रत्याशी की मौजूदगी में पूर्व सैनिकों के साथ इसी तरह की घटना घटित हो चुकी है। धस्माना ने कहा कि अग्निवीर योजना के कारण उत्तराखंड के युवाओं का भविष्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कांग्रेस अग्निवीर योजना को रद्द करने के मुद्दे पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन प्रदेश में प्रचार के लिए आ रहे भाजपा नेता इस पर कुछ नहीं बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अग्निवीर के साथ ही अंकिता भंडारी के हत्यारों और भर्ती परीक्षा माफिया को सजा दिलाना भी कांग्रेस का अहम चुनावी मुद्दा है। कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कैप्टन रिटायर्ड बलबीर सिंह रावत ने कहा कि केंद्र सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर जनता को भ्रमाने का काम किया है। इस मौके पर मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी, गोपाल सिंह गड़िया भी उपस्थित हुईं।कांग्रेस मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने पूर्व सैनिकों के साथ धक्का मुक्की के वायरल वीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उत्तराखंड सैन्य परिवार बहुलता वाला रज्य है, इस तरह का दुर्व्यवहार पूरे उत्तराखंड का अपमान है। उन्होंने पूर्व सैनिकों के साथ दुर्व्यहार करने वालों के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है