स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के हेलीकॉप्टर लैडिंग के दौरान स्ट्रेचर की शीट उड़कर पंखे के पास पहुंची, टला बड़ा हादसा – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत के हेलीकॉप्टर लैडिंग के दौरान स्ट्रेचर की शीट उड़कर पंखे के पास पहुंची, टला बड़ा हादसा

0

20 जुलाई 2023 ऋषिकेश: एम्स हेलीपैड पर गुरूवार को एक हादसा होते-होते टल गया. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के हेलीकॉप्टर उतरते वक्त अचानक एक स्ट्रैचर की सीट हवा में उड़कर पंखे के करीब तक पहुंच गई. गनीमत रही कि यह सीट पंखे से नहीं टकराई, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.बीते रोज चमोली हादसे में घायल लोगों को देखने के लिए आज स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत एम्स ऋषिकेश पहुंच रहे थे. इसी दौरान उनके हेलीकॉप्टर लैंडिंग से पहले एक ऐसा हादसा हुआ जिसे देखकर सभी ने दांतों तले उंगली दबा ली. दरअसल, हेलीकॉप्टर लैंडिंग के समय हेलीपैड के आसपास रखे स्ट्रेचर की सीट अचानक उड़कर हेलीकॉप्टर के पंखे तक पहुंच गई. गनीमत रही की ये सीट हेलीकॉप्टर के पंखे से नहीं टकराई, अगर ऐसा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था.    सुरक्षाकर्मियों ने हरकत में आते ही उड़कर वापस नीचे गिरी सीट को फौरन हटाया. इससे हेलीपैड की सुरक्षा को लेकर तैनात सुरक्षाकर्मियों की सजगता पर भी अब सवाल खड़े हो रहे हैं. एम्स जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया इस तरह की लापरवाही ठीक नहीं है. इस बाबत स्थानीय सुरक्षा एजेंसी व संबंधित अन्य विभागीय अधिकारियों से बात की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *