सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में बन रही पांच डॉक्टरों की डिस्पेंसरी का निर्माण का कार्य मार्च तक पूरा होने की संभावना – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में बन रही पांच डॉक्टरों की डिस्पेंसरी का निर्माण का कार्य मार्च तक पूरा होने की संभावना

0

उत्तराखंड , देहरादून :  ईएसआईसी के 71वें स्थापना दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें अफसरों ने जानकारी दी कि सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में बन रही पांच डॉक्टरों की डिस्पेंसरी और ब्रांच ऑफिस के निर्माण का कार्य मार्च तक पूरा हो जाएगा। उसके बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा, इसका लाभ हजारों कर्मचारियों एवं उनके परिवारों को मिलेगा। वहीं पहाड़ में सात जिलों में ईएसआईसी को लागू की प्रक्रिया चल रही है, जल्द ही योजना को लागू कर दिया जाएगा। उधर, ईएसआईसी के अनुबंधित अस्पतालों में कर्मचारियों को इलाज के लिए चक्कर कटवाने के आरोप लगाए गए हैं। उद्योगपतियों ने ईएसआईसी के 71वें स्थापना दिवस पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में यह समस्या उठाई है। अफसरों ने उनकी शिकायतों की जांच कराने एवं अस्पतालों से इस संबंध में बात करने का आश्वासन दिया। अनुबंधित अस्पतालों की संख्या बढ़ाए जाने की बात कही।

शुक्रवार को कर्मचारी राज्य बीमा निगम के 71वें स्थापना दिवस पर लघु उद्योग भारती के प्रांतीय कार्यालय में जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। उद्यमियों ने ईएसआईसी द्वारा अनुबंधित अस्पतालों में कर्मचारियों को इलाज में आ रही परेशानियों को बताया। प्रांत महामंत्री बिजय सिंह तोमर ने कहा इन अस्पतालों में इलाज ठीक से नहीं किया जाता। कर्मचारियों को हीन भावना से देखा जाता है, इमरजेंसी में भी तीमारदारों को फाइलों के लिए चक्कर कटवाए जाते हैं। कर्मचारियों को पैसा जमा कराने तक भर्ती नहीं किया जाता है। कई बार इसकी शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में ईएसआईसी अपना अस्पताल खोले। उप निदेशक प्रभारी राकेश कुमार ने कहा कि सभी शिकायतों की जांच की जाएगी। अनुबंधित अस्पतालों के मालिकों एवं अफसरों से बात की जाएगी। उप निदेशक राजेश जोशी ने ईएसआईसी की ओर से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी दी। इस दौरान एसएमओ अमित सक्सेना, सहायक निदेशक विरेंद्र राणा, सिडकुल की सहायक महाप्रबंधक राखी, लघु उद्योग भारती के कोषाध्यक्ष राजीव गोयल, राजीव त्यागी, रवींद्र भटट, बीके चौहान, दीपक शर्मा, एस कनन, रमेश सल्ल, रविता भारद्वाज, अरविंद यादव, सौरभ आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *