सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा राधारानी मंदिर रोप वे का किया गया शुभारंभ !!!
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2016 में प्रस्तावित ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित राधारानी मंदिर रोप वे का शुभारंभ रविवार की शाम सात बजे मथुरा से बटन दबाकर किया । जिसके बाद श्रद्धालुओं की भीड़ रोप वे स्थल पर टूट पड़ी। करीब 16 करोड़ रुपए की लागत से बने 210 मीटर लंबे तथा 50 मीटर ऊंचे रोप वे में 12 ट्राली लगाई गई है। वहीं प्रत्येक ट्राली में छह लोगों को बैठाया गया।
राधारानी मंदिर प्राइवेट रोप वे के निदेशक अभय अवस्थी ने बताया कि रोप वे के पहले दिन 200 लोगों को फ्री सफर कराया गया।