सीएम धामी होंगे संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल, अगले 3 दिन दिल्ली में रहेंगे
25 मई 2023 देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 26 मई को दिल्ली पहुंचेंगे. धामी 27 मई को नीति आयोग की बैठक में शामिल होंगे. सीएम बैठक में उत्तराखंड के विकास कार्यों का लेखा-जोखा रखेंगे. बैठक के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 28 मई को संसद के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे.उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ये तीन दिवसीय दिल्ली दौरा होगा. सीएम धामी शुक्रवार 26 मई को दिल्ली पहुंच जाएंगे. 27 मई को नई दिल्ली में नीति आयोग की बैठक है. मुख्यमंत्री धामी नीति आयोग की बैठक में भाग लेंगे. 28 मई को देश की संसद की नई बिल्डिंग का उद्घाटन कार्यक्रम है. सीएम धामी संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. इस तरह अगले तीन दिन उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली में रहेंगे.कांग्रेस समेत 19 राजनीतिक दलों ने संसद के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बायकॉट किया है. इस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नाराजगी जताई है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आने वाले समय में राष्ट्र कांग्रेस और उसके सहयोगियों का बहिष्कार करेगा.