सावन के पहले सोमवार में मंदिर में दर्शन करने पहुंची युवती और किशोरी की नयार नदी में बहने से हुई मौत
17 जुलाई 2023 कोटद्वार : सावन के पहले सोमवार को शिवालय में जलाभिषेक करने गए एक युवती और एक किशोरी नहाते वक्त नयार नदी में बह गई हैं. काफी खोजबीन के बाद दोनों के शव बरामद हुए हैं. इस घटना से इलाके में शोक की लहर है. वहां मौजूद लोगों में इस घटना से हड़कंप मच गया. तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही सतपुली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने नयार नदी में रेस्क्यू अभियान चलाया. थोड़ी दूरी पर दोनों मिल गईं. लेकिन तब तक डूबकर दोनों की मौत हो चुकी थी. पुलिस ने दोनों के शव नयार नदी से बाहर निकाले. रूबी उर्फ सरोज पुत्री श्याम सिंह रावत निवासी ओडलसैंण नाम की युवती और अदिति उर्फ सोनी पुत्री निर्मल सिंह नाम की किशोरी दंगलेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन और पूजा पाठ के लिए आई थीं. दर्शन से पहले रूबी और अदिति ने सोचा स्नान कर लिया जाए. दोनों रेतपुर पर नयार नदी में स्नान करने पहुंच गईं. इसी दौरान वो नयार नदी की तेज धारा में बह गईं. रूबी की उम्र 24 वर्ष और अदिति की उम्र 15 वर्ष बताई जा रही है. इस हादसे के बाद इलाके के लोग गमगीन हैं. दोनों के गांव में मातम पसरा है. सावन के पहले सोमवार पर हुई इस दर्दनाक घटना से हर कोई दुखी है.