शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

शराबी पति से तंग आकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, दुपट्टे से गला घोंटकर की हत्या

0

11 जून 2023  : जिले के सुपेला थाना इलाके के कृष्णा नगर में यहां दिलीप सोनी पत्नी संगीता के साथ रहता था. बताया जा रहा है कि वो आए दिन शराब पीकर घर में झगड़ा करता था. इसी से परेशान होकर महिला ने दुपट्टे से पति का गला घोंट दिया. तत्पश्चात, लाश को पलंग पर ही छोड़कर किचन में कपड़े को जलाने लगी. मृतक के बड़े भाई जितेंद्र सोनी ने कहा कि वो खाना खाने के पश्चात् आराम कर रहा था. तभी रात लगभग पौने बारह बजे भतीजे ने चिल्लाकर कहा कि बड़े बापू उठो, बड़े पापा के घर में आग जल रही है. फिर हम लोग उठे तो देखा कि धुंआ उठ रहा है. तत्पश्चात, हम लोगों ने पुलिस को खबर दी तथा वहां जाकर देखा कि पलंग पर भाई का शव पड़ा था.

बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला से पूछताछ आरम्भ की. आरम्भ में तो संगीता पुलिस को गुमराह करती रही. तत्पश्चात, जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो वो टूट गई तथा अपना जुर्म कबूलते हुए बताया कि पति आए दिन शराब पीकर घर में गाली गलौज और मारपीट करता था. इससे परेशान होकर उसने दुपट्टे से गला घोंट दिया. इस मामले में एएसपी सिटी संजय कुमार ध्रुव ने बताया कि रात में खबर प्राप्त होने पर पहुंची टीम ने बेड पर पड़ी लाश देखी. फिर तुरंत उसे अस्पताल ले गई. यहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मामले में अपराधी महिला के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed