रेलवे स्टेशन पर युवती ने छू लिया बिजली का खंभा, करंट लगने से हुई मौत
दिल्ली | दिल्ली में रविवार को पानी भरी सड़क से गुजरने की कोशिश के दौरान बिजली के खंभे को छूने के बाद एक युवती की करंट लगने से मौत हो गई। साक्षी आहूजा नाम की युवती रविवार सुबह 5.30 बजे अपनी बहन और तीन बच्चों के साथ भोपाल जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थी।
स्टेशन के बाहर जब वह पानी से भरी सड़क पार कर रही थी, तो उसने सहारे के लिए एक बिजली के खंभे को पकड़ लिया और करंट की चपेट में आ गई। जिस वक्त यह घटना घटी उस वक्त बिजली के खंभे से कुछ तार निकले हुए थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करंट लगने के बाद आसपास के लोगों ने महिला की मदद करने की कोशिश की। बाद में दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला की बहन ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करंट कैसे लगा, इस बारे में बात करते हुए पुलिस ने कहा कि इंसुलेशन फेल होने के कारण पोल पर लगे केबल से करंट लीक हो गया था।