राज प्लाजा दुकानदार समिति व देहरादून के अन्य व्यापार मंडलों की ओर से सरकार एवं स्मार्ट सिटी अधिकारियों के विरोध में लगे नारे
18 नवंबर 2023, देहरादून: स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून जैसे सुंदर शहर का शासन प्रशासन ने सड़कें नालियां खोद कर बुरा हाल कर दिया है जिसकी सुध लेने वाला आज कोई नेता व अधिकारी तैयार नहीं है, राजपुर रोड राज प्लाजा कंपलेक्स के बाहर पिछले 25 दिनों से सीवर लाइन का गंदा पानी दुकानों में घुस रहा था लगातार शासन प्रशासन को अवगत कराने के बावजूद प्रशासन ने आज तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकला।
राज प्लाजा दुकानदार समिति व देहरादून के अन्य व्यापार मंडलों की ओर से राज प्लाजा कंपलेक्स राजपुर रोड देहरादून के बाहर शासन प्रशासन का विरोध किया गया सरकार एवं स्मार्ट सिटी अधिकारियों के विरोध में नारे लगाए गए जिससे चिंतित आनन-फानन में जल निगम के अधिकारी एवं स्मार्ट सिटी का अधिकारी दुकानदार समिति के सदस्यों से मिलने पहुंचे और उन्हें जल्द कार्यवाही शुरू कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान दुकानदार समिति की ओर से श्री अमरजीत सिंह ने कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून की जनता को भरमाया जा रहा है जनता को “स्वच्छ दून सुंदर दून” जुमले सुनाई जा रहे हैं जबकि हकीकत यह है कि स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून शहर को खुर्द पुर्द किया जा रहा है दुकानदारों की पीड़ा सुनने के लिए ना तो विधायक खजान दास जी के पास समय नहीं है और नाही शासन प्रशासन इस पर गंभीर दिखता है धामी सरकार के पास कोई सही सुचारू कार्य योजना भी नहीं है, जनता बेहाल है जबकि देहरादून का राज प्लाजा परिसर उत्तराखंड का सबसे बड़ा आईटी हब के रूप में जाना चाहता है जहां पर सबसे अधिक कंप्यूटर, मोबाइल व अन्य गैजेट्स की दुकाने है जहां से सरकार को जीएसटी तथा अन्य रूप में सबसे अधिक राजस्व का होता है, लेकिन सुविधा के तौर पर सरकार के पास दुकानदारों को देने के लिए कुछ नहीं है।
दुकानदार श्री अशोक नारंग ने कहा सीवर लाइन लीक होने की वजह से राज प्लाजा की ओर आने वाले ग्राहकों की संख्या में कमी आई है ग्राहकों के रूप में परिसर में आने वाले बुजुर्ग एवं महिलाएं इस सीवर की गंदगी के कारण चोटिल भी हुए हैं और गंदी बदबू की वजह से ग्राहक का परिसर में खड़े रहना दुभर हो गया है।
दुकानदार श्री माधव अग्रवाल ने कहा की एक और सरकार स्वच्छता की बात करती है वहीं दूसरी ओर सीवर की इस गंदगी के कारण तमाम तरह की बीमारियां फैलने की चिंता बनी रहती है जबकि सरकार लाखों करोड़ों रुपया डेंगू महामारी के कारण खर्च कर चुकी है और राज प्लाजा की सुध लेने वाला कोई नेता अधिकारी यहां नहीं आता है ऐसे में डेंगू पर नियंत्रण की बात कोरी कल्पना प्रतीत होती है।
दून वैली महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष श्री पंकज मेसन ने वहां पहुंचे अधिकारियों से बात करते हुए उन्हें चार दिन के भीतर समस्या का समाधान करने की चेतावनी दी और कहा कि समस्या का समाधान समय सीमा के दौरान नहीं हुआ तो उसके उपरांत सभी दुकानदार भाई राज प्लाजा कंपलेक्स के बाहर बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे और सरकार को चेताने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर राज प्लाजा कंपलेक्स श्री बलदेव सिंह, श्री राहुल सूद, श्री लवली सिंह, श्री हरदीप सिंह, नवकरन सिंह, अनिल गोयल, राजन कपूर, रोहिल खान, फरीद खान व अन्य दुकानदार इस विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे।