मास्टर चाबी से गांधी चौक में खड़ी एक मैक्स को स्टार्ट कर रात भर घुमाते रहे चार किशोर
7 जुलाई 2003 उत्तराखंड : नगर के चार किशोर गांधी चौक में खड़ी एक मैक्स को मास्टर चाबी से स्टार्ट कर रात को फतेहपुर और डाडामंडी मार्ग पर घुमाते रहे। करीब दो बजे गश्त के दौरान जब पुलिस गांधी चौक पहुंची तो पुलिस को देखकर चारों घबरा गए ।आरोपियों ने हड़बड़ी में एक जूस कॉर्नर के काउंटर और उसके पास खड़ी एक मैक्स को टक्कर मार दी। बाद में किशोर मैक्स को लेकर डाडामंडी रोड पर ले गए और बीच सड़क में खड़ा कर मौके से फरार हो गए। करीब 100 मीटर आगे पोस्ट ऑफिस के समीप जीप को बीच सड़क में छोड़ फरार हो गए।
रात को बाजार में हंगामे के बाद सुबह लोग चौकी पहुंचे और आरोपियों को पकड़ने की मांग की। जिन लोगों का नुकसान हुआ उन्होंने उन्हें नुकसान की भरपाई की मांग भी की। जिस पर पुलिस चारों किशोरों को पकड़कर थाने ले आई। जानकारी के अनुसार सभी किशोर 13 से 17 वर्ष के हैं ।