भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने से 9 पार्टियों ने किया इनकार – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने से 9 पार्टियों ने किया इनकार

0

भारत जोड़ो यात्रा : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का समापन आज  होगा. 14 राज्यों की पैदल यात्रा करके राहुल गांधी कश्मीर पहुंचे हैं. यहां के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में भारत जोड़ो यात्रा के समापन का कार्यक्रम होगा. कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा के समापन के कार्यक्रम में सभी विपक्षी दलों को शामिल होने का न्योता भेजा है. लेकिन सिर्फ 12 विपक्षी पार्टियां ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल हो रही हैंl. 9 विपक्षी पार्टियों ने इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है. इस वजह से 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता फीकी नजर आ रही है.

भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में आने से समाजवादी पार्टी, तेलगू देशम पार्टी और तृणमूल कांग्रेस आने से पहले ही मना कर चुकी थीं. हाल में, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने भी अपने किसी भी नेता के भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में शामिल होने से मना कर दिया. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि चुनावी कार्यक्रम में व्यस्तता की वजह से उनके पार्टी के नेता कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. कांग्रेस ने 21 विपक्षी दलों को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के समापन कार्यक्रम में कश्मीर बुलाया था, जिसमें से 9 दलों ने आने से इनकार कर दिया है. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले विपक्ष बिखरा हुआ दिख रहा है. कांग्रेस को ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और नीतीश कुमार जैसे बड़े नेताओं का साथ नहीं मिल रहा है.

हालांकि, राहुल गांधी ने रविवार को विपक्षी एकजुटता के सवाल पर कहा कि किस आधार पर आप कहते हैं कि विपक्ष बिखर चुका है. विपक्षी एकता एक दृष्टिकोण और बातचीत के बाद आती है. विपक्ष बिखरा हुआ है, यह कहना सही नहीं है. मतभेद हैं पर विपक्ष एक साथ खड़ा होगा और लड़ेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *